Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

CSK के प्लेयर ने अपने फैसले से मचाई सनसनी, टूर्नामेंट को बीच में छोड़ घर लौटा ये विदेशी स्टार

CSK player created a sensation with his decision, this foreign star left the tournament midway and returned home

CSK: पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। यह टीम लगातार एक के बाद एक मैचों में हार रही है। इस टीम ने इस सीजन 9 में से सात मैचों में हार का स्वाद चखा है।

इस वजह से सभी फैंस इसका काफी मजाक उड़ा रहे हैं और इन्हीं सब चीजों के बीच इस टीम से ताल्लुक रखने वाला खिलाड़ी अचानक टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। वह खिलाड़ी वापस अपने वतन लौट गया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो मिड टूर्नामेंट टीम से अलग होकर वापस घर जा रहा है।

वापस अपने घर जा रहा है ये खिलाड़ी

Adam Milne

दरअसल, जो खिलाड़ी मिड टूर्नामेंट वापस अपने घर जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand national cricket team) के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक एडम मिल्ने (Adam Milne) हैं। मालूम हो कि एडम मिल्ने पीएसएल 2025 में खेलते दिखाई दे रहे थे। लेकिन अचानक वह इंजर्ड हो गए हैं और अब वापस अपने घर लौट रहे हैं।

कराची किंग्स की ओर से खेल रहे थे एडम मिल्ने

33 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में अब तक दो मैच खेले थे। इन दो मैचों में वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। लेकिन हाल ही में वह इंजर्ड हो गए और इंजर्ड होने के बाद अब वापस अपने वतन लौट रहे हैं। उन्हें 15 अप्रैल को कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए मैच के दौरान इंजरी हुई थी। एडम मिल्ने को नी इंजरी हुई है। इस वजह से अब पुरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

आखिरी बार थे CSK का हिस्सा

बता दें कि एडम मिल्ने आखिरी बार आईपीएल में साल 2022 में खेलते दिखाई दिए थे। इस दौरान वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा रहे थे। उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला था। हालांकि उस मैच में वह एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे। इससे पहले उन्होंने 2021 में मुंबई इंडियंस और 2017-16 में आरसीबी के लिए मुकाबला खेला था। वह कुल मिलाकर केवल 10 आईपीएल मैच ही खेल सके और इस दौरान उन्होंने 7 बल्लेबाजों को शिकार किया।

बताते चलें कि एडम मिल्ने की पीएसएल टीम कराची किंग्स ने उनके जगह टेंपरेरी रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान के अंडर -19 टीम के कप्तान सईद बैग को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

कुछ ऐसा है एडम मिल्ने का क्रिकेट करियर

33 वर्षीय एडम मिल्ने के नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 50 वनडे मैचों में 57 विकेट और 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 61 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 31 फर्स्ट क्लास मैच में 92 विकेट, 102 लिस्ट ए मैच में 148 विकेट और 199 टी20 मैच में 226 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सब उनकी वजह से..’, Axar Patel ने अपनी गलती का दोष इनपर थोपा, तो जीत के बाद Patidar ने कहा- गर्व है RCB का कप्तान हूँ

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!