CSK का खिलाड़ी कप्तान, तो MI का खिलाड़ी उपकप्तान, अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 1

CSK: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया में नए-नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और इसमें टीम के लिए युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

बता दें कि आने वाले समय में भारत को एक के बाद एक सीरीज खेलनी है और इसी कड़ी में टीम इंडिया को अफगानिस्तान का सामना करना है. अफगानी टीम भारत दौरे पर आने वाली है और इस दौरान एक टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं.

CSK का खिलाड़ी कप्तान तो MI का खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान

दरअसल, अफगानी टीम के खिलाफ इस सीरीज में चेन्नई के खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है. चेन्नई का ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं. गायकवाड़ इससे पहले भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ भी वो कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

गायकवाड़ ने एशियन गेम्स 2023 के दौरान भारत की कप्तानी की थी और टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ऐसे में उन्हें एक बार फिर से भारत की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

तो वहीं मुंबई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इस टीम के उपकप्तान हो सकते हैं. तिलक ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. तिलक ने घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद की भी कप्तानी की है और इसी वजह से उन्हें उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.

भारत और अफगानिस्तान के बीच कब खेली जाएगी यह सीरीज?

CSK का खिलाड़ी कप्तान, तो MI का खिलाड़ी उपकप्तान, अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 2

दरअसल, अफगानिस्तान ने पिछले कुछ समय से क्रिकेट में अच्छी तरक्की की है और उन्होंने पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हराया है. यहाँ तक कि कई बार इस टीम ने भारत को भी कड़ी चुनौती दी है.

ऐसे में ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है और दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई देंगी। अगर इस सीरीज की बात करें तो ये 2026 में खेली जा सकती है और इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नेहाल वढेरा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, खलील अहमद, आवेश खान, मोहसिन खान.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 4 विकेटकीपर तो 5 ओपनर्स टीम में शामिल