मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को ट्रेड करने के लिए आपस में भिड़ी CSK-RCB, धोनी-कोहली किसी भी कीमत पर टीम में चाहते 1

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करेगा और ऐसे में इस बार की नीलामी में बड़े-बड़े दिग्गज होंगे क्योंकि टीमों के पास सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी.

इसी कड़ी में अब मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आपस में नीलामी में भिड़ंत होने वाली है और ये दोनों टीमें किसी भी कीमत पर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं.

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह के लिए आपस में भिड़ेंगी ये दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को ट्रेड करने के लिए आपस में भिड़ी CSK-RCB, धोनी-कोहली किसी भी कीमत पर टीम में चाहते 2

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस से अपना नाता तोड़ सकते हैं और वे इस बार नीलामी में अपना नाम दे सकते हैं. ऐसे में आईपीएल की सभी फ्रैंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी.

बुमराह को अपने खेमे में शामिल करने के लिए चेन्नई और बेंगलुरु की टीम के बीच ट्रेड के जरिये अपनी टीम में शामिल करने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है और ये दोनों बुमराह को अपने साथ जोड़ने के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती हैं.

मुंबई की फ्रैंचाइजी से नाराज हैं बुमराह

बता दें कि मुंबई ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले उस रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया गया, जिन्होंने टीम को अपनी में 5 बार चैंपियन बनाया था और इसके बाद उन्होंने स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया था.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक को कप्तान बनाये जाने के बाद से ही ऐसी ख़बरें सामने लगी थीं कि एमआई के इस फैसले से पूरा खेमा नाराज है और ऐसा ही कुछ आईपीएल 2024 के दौरान भी देखने को मिला था. ऐसे में अब बुमराह भी इस टीम से अपना नाता तोड़ सकते हैं और वे नीलामी में जाने का फैसला कर सकते हैं.

सूर्या और रोहित भी छोड़ सकते हैं मुंबई का साथ

अगर सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वे अब टीम इंडिया के टी-20 फॉर्मेट में परमानेंट कप्तान बन चुके हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो यादव भी मुंबई के टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं और वे फ्रैंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं.

इसके आलवा रोहित शर्मा भी शायद ही इस टीम के साथ नजर आयें क्योंकि उन्हें आईपीएल 2024 के दौरान जिस तरह से कप्तानी से हटाया गया, उससे वे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और अब वे भी इस टीम से अपना रिश्ता तोड़कर किसी अन्य फ्रैंचाइजी से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. 7 छक्के 7 चौके, गेंदबाज उमेश यादव ने रणजी में मचाया बल्ले से कोहराम, ठोक डाला 128 रन का तूफानी शतक