CSK: आईपीएल की 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है। टीम इस बार बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। सीएसके पिछले लगातार 4 मैच हारती आ रही है। जोकि चेन्नई जैसी टीम के लिए काफी शर्मनाक बात है। अगर टीम ऐसे ही खराब प्रदर्शन करती रही तो वह जल्द ही रेस से हो जाएगी। लगातार 4 मैच हारकर महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके के नाम 5 शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।
17 साल अपने घर में RCB से हारी CSK
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन बाद में सीएसके हारने लगी। चेन्नई को अपने दूसरे ही मैच में आरसीबी से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बता दें आरबीसी ने CSK को 2008 के बाद पहली बार चेपॉक में हराया है। यह आरसीबी की 17 साल बाद चेपॉक में कोई जीत थी। इस जीत के साथ ही सीएसके का यह रिकॉर्ड टूट गया। आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
DC से 15 साल बाद चेपॉक में हारी CSK
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स इस साल बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस साल एक अलग कारनामा किया। दिल्ली ने सीएसके को उनके ही घर में जाकर उन्हें 15 साल बाद हराया है। यानि 10 साल बाद सीएसके को डीसी ने चेपॉक में रहाया है।
पावरप्ले में बिना विकेट गवाए हारने वाली पहली टीम बनी CSK
आईपीएल पावर हिटिंग का गेम है। यहां पर पावरप्ले जिसके नाम होता है मैच भी लगभग उसेकही पाले में रहता है। ऐसा बहुत ही कम हुआ है कि जिस टीम के पावरप्ले में विकेट ना गिरे हो वह मैच हारी हो। बता दें सीएसके आईपीएल के इतिहास में पहली ऐसी टीम होगी जिसने पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं गवाए उसके बाद वह मैच हार गई। ऐसा पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में देखने को मिला था। जब सीएके का पहला विकेट पावरप्ले के बाद 61 रन पर गिरा था।
SRH के बाद लगातार 4 मैच हारने वाली दूसरी टीम बनी CSK
पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी यह साल अच्छा नहीं जा रहा। एसआरएच भी अपने मैच लगातार हार रही है। एसआरएच भी इस सीजन लगातार 4 मैच हार चुकी है। वहीं एसआरएच के बाद सीएसके अब दूसरी टीम बन गई है।
रुतुराज की कप्तानी में पहली बार लगातार 4 मैच हारी CSK
बता दें रुतुराज गायकवाड़ को पिछले साल टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। पिछले साल टीम की शुरुआत शानदार रही थी हालांकि टीम आरसीबी के खिलाफ के खिलाफ अपना महत्वपूर्ण प्लेऑफ का मुकाबला हार गई थी। वहीं अब इस सीजन रुतुराज की कप्तानी में पहली बार लगातार 4 मैच हारने का भी रिकॉर्ड टीम के नाम हो गया है।
यह भी पढ़ें: IPL के बीच टेस्ट टीम का ऐलान, इस युवा गेंदबाज़ को मिला डेब्यू का गोल्डन टिकट