CSK: आईपीएल 2025 से पहले ही इसको लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं और इसी कड़ी में अब टीमों ने अपनी तैयारी भी शुरु कर दी है. अगले साल मेगा ऑक्शन होने वाला है और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी फ्रैंचाइजी अपनी टीम को और भी मजबूत बनाना चाहेंगी.
ऐसे में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी इस बार नीलामी में जाने वाले हैं. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है हुए एक नई टीम बनाने का प्रयास करेगी. वे अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकते हैं.
दीपक चाहर, रचिन रविंद्र और मथीशा पथिराना को रिलीज कर सकती है CSK
अगर बात करें तो तेज गेंदबाज दीपक चाहर की तो उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन कार्य किया है लेकिन चोटों से उनका गहरा नाता रहा है और कई बार ऐसा देखने को मिला है जब वे बीच सीजन ही चोटिल हो गए हैं. ऐसे में अब उन्हें चेन्नई रिलीज कर सकती है.
पथिराना एक युवा गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें भी चेन्नई की टीम छोड़ सकती है क्योंकि वे भी अकसर चोटिल रहते हैं और ऐसे में टीम का संतुलन बिगड़ता है. ऐसे में टीम उन्हें छोड़ सकती है, जबकि युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र को रिलीज किया जा सकता है क्योंकि वे पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ऐसे में एमएस धोनी इन तीनों प्लेयर्स को बाहर कर सकते हैं.
धोनी इन 8 बड़े खिलाड़ियों को कर सकते हैं रिलीज

दरअसल, पिछले सीजन चेन्नई प्लेऑफ तक रास्ता भी तय नहीं कर पाई थी और ऐसे में धोनी अब एक नए सिरे से टीम बनाना चाहेंगे। इसमें सबसे पहला नाम दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है और उन्हें बाहर किया जा सकता है. उनके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को भी CSK रिलीज कर सकती है.
मोईन के अलावा इस लिस्ट में डेरिल मिशेल का नाम भी शामिल है, जिन्हें चेन्नई ने पिछले सीजन 14 करोड़ रुपये से अधिक की भी राशि में अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में अब उन्हें भी टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इस सूची में स्टार पेसर शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल हो सकता है, जिन्हे टीम अगले सीजन से पहले रिलीज करना चाहेगी.
उनके अलावा इसमें महीश तीक्ष्णा,मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे और समीर रिजवी को भी बाहर कर सकती है. समीर को पिछले सीजन के ऑक्शन में CSK ने 8 करोड़ से भी अधिक की बोली लगाई थी.
इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है CSK
अगर CSK के अगले सीजन से पहले रिटेन की बात करें तो इसमें एमएस धोनी, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवाम दुबे और रविन्द्र जडेजा का नाम शामिल हो सकता है.
VIDEO: Ravi Shastri से भी बड़ा दारुबाज है ये क्रिकेटर, एक बार में गटक जाता 100 बोतल
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से पहले बोर्ड ने अचानक बदला टीम का कप्तान और उपकप्तान, अब ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी