धोनी-पथिराना-तीक्षणा को CSK ने किया रिलीज, तो गायकवाड़ ने इन 8 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला 1

आईपीएल 2025 शुरु होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन उससे पहले ही मीडिया में तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मेगा ऑक्शन से पहले टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी ये सीजन काफी अहम होने वाला है. दरअसल, इस सीजन से पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी रिलीज किया ज सकता है. यही नहीं कई अन्य प्लेयर्स को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

धोनी, पथिराना और तीक्ष्णा को CSK कर सकती है रिलीज

धोनी-पथिराना-तीक्षणा को CSK ने किया रिलीज, तो गायकवाड़ ने इन 8 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला 2

दरअसल, इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है और ऐसे में सभी टीमें आने वाले सीजन के लिया अपनी मजबूत टीम बनाना चाहेंगी। इसी कड़ी में चेन्नई धोनी को रिलीज कर सकती है.

अगर मथीशा पथिराना की बात करें तो उन्हें भी चेन्नई की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है क्योंकि वे बीच टूर्नामेंट के दौरान कई बार चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में उनके चोट के इतिहास को देखते हुए पथिराना को चेन्नई रिलीज कर सकती है.

तो वहीं स्टार स्पिनर महीश तीक्ष्णा को भी रिलीज किया जा सकता है क्योंकि किसी एक फ्रैंचाइजी के पास सिर्फ 4 खिलाड़ी ही रिटेन करने की अनुमति होगी। ऐसे में CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और रचिन रविंद्र को रिटेन कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

इन 8 खिलाड़ियों को भी किया जा सकता है बाहर

दरअसल, चेन्नई की टीम 8 अन्य खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है. इस कड़ी में सबसे पहला नाम अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल है और उन्हें भी टीम रिलीज कर सकती है. रहाणे के अलावा और भी 7 प्लेयर्स को रिलीज किया जा सकता है.

इसमें अन्य प्लेयर्स में समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर और डेरिल मिशेल का भी नाम शामिल है. ये तमाम बड़े नाम हैं, जिन्हे चेन्नई की टीम रिलीज कर सकती है.

ऋतुराज गायकवाड़ बने रहेंगे टीम के कप्तान

आईपीएल 2024 से ठीक पहले ही एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ी थी और उनके स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान नियुक्त किया गया था. हालाँकि, उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.

गायकवाड़ ने इस सीजन बतौर बल्लेबाज और कप्तान दोनों ही विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए वही टीम के कप्तान बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल कप्तान, तो क्रुणाल समेत 3 बूढ़े खिलाड़ियों का डेब्यू, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित!