CSK

CSK: पांच बार की टाइटल चैंपियन और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की तैयारियां कर रही हैं। आपको बता दें कि इस साल आईपीएल के आयोजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टीमों को अपने अधिकांश खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ सकता है।

CSK की टीम इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

धोनी-ऋतुराज-पथिराना समेत इन 6 खिलाड़ियों को CSK ने किया रिटेन! ये 18 खिलाड़ी हुए रिलीज 1

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इस लिस्ट में अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना को रिटेन कर सकती है।

इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 के दौरान सीएसके के लिए 600 के करीब रन बनाए थे।

इन 3 खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ और मथीशा पथीराना के अलावा इन खिलाड़ियों को भी रिटेन किया जा सकता है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे को रिटेन कर सकती है। इन खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिलीज

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया सकता है।  हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों को सुपर किंग्स की टीम ऑक्शन में फिर से खरीद सकती है। इनमें से शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती है।

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर, मोइन अली , शेख रशीद, महेश थीक्षाना, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, अरवेल्ली अवनीश को रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें; अर्जुन-अर्शदीप का डेब्यू, पृथ्वी-भुवेनश्वर की वापसी, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की कमजोर टीम का ऐलान!