आईपीएल 2025 में 5 मर्तबा की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर समाप्त हो चुका है। इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चेन्नई पहली टीम भी थी और लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई के समर्थक भी मायूस हो चुके हैं। आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद अब चेन्नई की टीम ने आईपीएल 2026 की तैयारियां तेज कर दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब एक युवा खिलाड़ी को अपने स्क्वाड का हिस्सा
बनाने की कोशिश में लगी है। इस युवा खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में 28 गेदों में अपना शतक पूरा किया था और इसके अलावा भी इन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई खतरनाक पारियाँ खेली हैं।
CSK करने जा रही है इस खिलाड़ी को शामिल
CSK suddenly took a big step, included the batsman who scored a century in 28 balls in the team
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ़ से बाहर होने के बाद अब खुद को अगले साल के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 28 गेदों में शतक जमाने वाले युवा खिलाड़ी ऊर्विल पटेल को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में है। ऊर्विल ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के द्वारा आयोजित एक ट्रायल में हिस्सा लिया था और तभी से ही इनके नाम की संभावना चल रही थी।
@ChennaiIPL reportedly called up Gujarat wicketkeeper-batter Urvil Patel for mid-season trials, as
Urvil Patel made the headlines when he smacked a 28ball century in the 2024-25 Syed Mushtaq Ali Trophy, the fastest by an Indian batter in the format
युवा बल्लेबाज ऊर्विल पटेल घरेलू स्तर में गुजरात के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं और इस टीम के लिए इन्होंने कई यादगार पारियाँ खेली हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए 28 गेदों में अपना शतक पूरा किया था और इसके बाद कहा जा रहा था कि, नीलामी के दौरान इन्हें किसी न किसी टीम के द्वारा जरूर खरीदा जाएगा। लेकिन ये नीलामी में नहीं बिके थे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पटेल को आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के द्वारा खरीदा गया था लेकिन उस साल इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज ऊर्विल पटेल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 47 टी20 मैचों की 47 पारियों में 170.38 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 26.40 की औसत से 1162 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा शतकीय और 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं।