Ravi Ashwin : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खूब रोमांच देखने को मिल रहा है. इस लीग में हर दिन एक से बढ़ कर एक थ्रिलर और रोमांच वाले मुकाबले हो रहे हैं. वहीं इस मुकाबले में पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स पिछड़ते हुए नज़र आ रही है.
चेन्नई की टीम ने अब तक महज़ एक ही मुकाबले अपने नाम किए हैं. बाकी के पांच मुकाबलों में चेन्नई की टीम को शिकस्त हाथ लगी है. लेकिन इसी बीच चेन्नई के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर एक ऐसा गंभीर आरोप लगा है जिसने चेन्नई को बड़ा झटका दिया है.
क्या है Ashwin पर आरोप?
चेन्नई की टीम इस सीजन अपने खराब प्रदर्शन के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है. टीम में न तो धांसू बल्लेबाजी हो रही और न ही कुछ खास गेंदबाजी. वहीं चेन्नई की टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन भी कुछ खास कमाल करते हुए नहीं दिख रहे हैं.
अश्विन विकेट निकालने में असफल साबित हो रहे हैं. इन सब के बीच अब फैंस ने अश्विन पर एक गंभीर आरोप लगा दिया है. फैंस का मानना है कि अश्विन ड्रेसिंग रूम की बात को बाहर पहले ही लीक कर दे रहे हैं जिससे टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर निशाना बने Ashwin
रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए हैं. एक यूजर ने इस गंभीर मामले पर प्रकाश डालते हुए लिखा कि पिछले आईपीएल सीजन में कप्तान के फोटोशूट तक इस बात की खबर सामने नहीं आई थी कि चेन्नई का कप्तान कौन होगा, लेकिन अब ये खबर पहले ही लीक हो गई थी कि धोनी बतौर कप्तान वापसी करने वाले हैं. वहीं इसके नीचे कमेंट में लोगों ने अश्विन का नाम लिखते हुए आरोप लगाया.
यूट्यूब चैनल को लेकर भी बवाल
बता दें हाल ही में टीम इंडिया से रिटायरमेंट के बाद अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी सक्रिय नज़र आए थे. अश्विन आईपीएल के दौरान अपने चैनल पर रिव्यू और प्रिव्यू शो कर रहे हैं. इसी दौरान चेन्नई और दिल्ली के मैच को लेकर कुछ सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद अश्विन ने ये फैसला लिया था कि वो आगे से चेन्नई के किसी भी मैच का रिव्यू और प्रिव्यू शो नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: सचिन-सहवाग-लारा के कॉम्बो पर है धोनी की नज़र, CSK में ले सकता ऋतुराज गायकवाड़ की जगह