IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. सभी टीमों इस लीग को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहीं हैं. वहीं इसी बीच एक टीम के लिए बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है. ये बुरी खबर कोई और टीम नहीं बल्कि पांच बार आईपीएल का खिलाब जितने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे से आ रही है. दरअसल जिस गेंदबाज पर चेन्नई को सबसे ज्यादा भरोसा था वो खिलाड़ी अब आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होने जा रहा है. ये खबर न सिर्फ चेन्नई की टीम के लिए बल्कि फैंस के लिए भी काफी दुख भरी है. आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ की है. इस टीम ने मुंबई को धूल चटा कर पहले मुकाबले में कब्जा किया. इस दौरान चेन्नई के गेंदबाज खूब चमके. लेकिन अब चेन्नई के खेमे से एक बेहद निराश कर देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई के धाकड़ गेंदबाज माथिसा पथिराणा पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं. दरअसल चेन्नई का ये युवा खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग इंजरी से झुझ रहा है, और अभी वापसी की इस खिलाड़ी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
इंजरी से झुझ रहे माथिसा पथिराणा
माथिसा पथिराणा काफी लंबे समय से इंजरी से झुझ रहे हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि वो आईपीएल में अपना जलवा बिखेर सकते हैं लेकिन अब हालात देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि चेन्नई का ये धाकड़ खिलाड़ी शायद ही अब आईपीएल में अब अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाला है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी चेन्नई की टीम की ओर से साझा नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो वो इस सीजन आईपीएल को मिस कर सकते हैं.
बता दें पथराना चेन्नई के धाकड़ खिलाड़ियों में से आते हैं. टीम ने उन्हें इस साल भी रिटेन किया है. पथराना ने आईपीएल में अब तक खेले 20 मुकाबलों में 7.87 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें : IPL में सबसे फ्लॉप कप्तान हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इसे ही सौंपने जा रहे टीम इंडिया की ODI कैप्टेंसी