IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 में आज शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ।
पहले मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को हार मिली। इन दोनों मुकाबले के समाप्ति के बाद पॉइंट्स टेबल पूरी तरह से बदल गई है। तो आइए आईपीएल 2025 की अपडेटेड अंक तालिका पर एक नजर डाल लेते हैं।
चेन्नई और पंजाब को मिली हार
बता दें कि आईपीएल 2025 के आज पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी। इसके चलते दिल्ली ने 25 रनों से मैच जीत लिया।
वहीं दूसरे मैच में राजस्थान में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना सकी। इसके चलते राजस्थान में 50 रनों से मैच जीत लिया।
कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की अपडेटेड अंक तालिका
मालूम हो कि आज के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने नंबर वन पर कब्जा जमा लिया। दिल्ली 6 अंकों के साथ इस समय टॉप पर है। वहीं दूसरे मैच में पंजाब को हराकर राजस्थान की टीम सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इस समय चेन्नई की टीम 9वें स्थान पर। जबकि पंजाब की टीम चौथे स्थान पर है। यह मैच जीत कर भी राजस्थान को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है, क्योंकि वह अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर ही है।
यह चार टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई
इस समय दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंज बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स अंक तालिका में टॉप पर है। ऐसे में यही चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। इस अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवें, लखनऊ सुपर जाइंट्स छठे, राजस्थान रॉयल्स सातवें, मुंबई इंडियंस आठवें, चेन्नई सुपर किंग्स 9वें और सनराइजर्स हैदराबाद 10वें स्थान पर है।