आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के रूप में चेन्नई के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में 19.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर कुल 190 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करतए हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अभी आतिशी बल्लेबाजी और मैच
में अपनी पकड़ को बनाए रखा। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह की आतिशी पारियों की वजह से पंजाब ने 4 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड्स बने हैं और हम सभी रिकॉर्ड्स को विस्तार से बताने जा रहे हैं।
CSK vs PBKS मुकाबले के दौरान बने कुल 15 रिकॉर्ड्स
CSK vs PBKS: Chennai lost its face in IPL history, Chahal made this special record in his name, a total of 20 records were made in the match
1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 21 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की और ये इस सत्र की सबसे बड़े साझेदारी है।
2. आईपीएल 2025 में स्पिनर्स के खिलाफ जडेजा के आकड़े
76 रन
75 गेंद
5 आउट
101.33 स्ट्राइक रेट
3. पिछली 10 आईपीएल पारियों में चेन्नई की टीम ने छठी मर्तबा पावरप्ले में 50 रनों के आकड़े को नहीं पार किया है।
4. 88 रनों की पारी सैम करन के आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी है।
5. आज के मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाज सैम करन के द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मुकाबले में बनाए गए 88 रन इस सत्र किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
10. आईपीएल के एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज
अमित मिश्रा, हैदराबाद बनाम पुणे वॉरियर्स 2013
युजवेन्द्र चहल, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 2022
आन्द्रे रसल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस, 2022
युजवेन्द्र चहल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 2025
11. आईपीएल में एक से अधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
अमित मिश्रा X 3 (2008, 2011 & 2013)
युवराज सिंह X 2 (2009)
युजवेन्द्र चहल X 2 (2022, 2025)
चेपॉक के मैदान में इन मैचों में ऑलआउट हुई है चेन्नई
12. 112 बनाम मुंबई, 2012
109 बनाम मुंबई, 2019
154 बनाम हैदराबाद, 2025
190 बनाम पंजाब किंग्स, 2025*
13. पंजाब किंग्स के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
2 – युवराज सिंह
1 – अक्षर पटेल
1 – सैम करन
1 – युजवेन्द्र चहल*
14. युजवेन्द्र चहल के द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मुकाबले में ली गई हैट्रिक चेन्नई के खिलाफ किसी भी गेंदबाज की पहली हैट्रिक है। इसके साथ ही लक्ष्मीपति बालाजी के बाद ये आईपीएल में चेपॉक के मैदान में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
15. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पावरप्ले के दौरान 51 रन बनाए जोकि इस सीजन इनका सबसे कम स्कोर है।
16. प्रभसिमरन सिंह ने इस सत्र में 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और तीनों ही पारियां पंजाब से बाहर आई हैं।