CSK vs PBKS MATCH HIGHLIGHTS: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने इस मुकाबले में 19.2 ओवरों में 190 रन बनाए और इस दौरान इन्होंने अपने सभी विकेट खो दिए।
वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी
पंजाब किंग्स ने ठोस शुरुआत की और इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने मुकाबले को 4 विकेटों से अपने नाम कर लिया।
CSK ने बनाए 190 रन

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मुकाबले में चेन्नई की टीम को पंजाब के द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से चेन्नई की शुरुआत बेहद ही खराब रही। लेकिन इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और सैम करन ने पारी को संभाला और कई बेहतरीन शॉट खेले। चेन्नई की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से सैम करन ने 47 गेदों में 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं ब्रेविस ने 32 रन बनाए थे।
PBKS ने आसानी से किया रनचेज

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मुकाबले में चेन्नई की टीम के द्वारा पंजाब किंग्स की टीम के सामने 191 रनों का लक्ष्य दिया गया। मैदान में उतरी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े और इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर के साथ मोर्चे को संभाला और टीम की जीत की नींव रखी। प्रभसिमरन सिंह ने इस मुकाबले में 36 गेदों में 54 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 41 गेदों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मैच को अपने नाम किया। पंजाब ने 6 विकेट खोकर 19.4 ओवरों में मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
धोनी की गलती की वजह से हारी चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के द्वारा वही गलती दोहराई गई जो ये लगातार कुछ मैचों से करते आ रहे हैं। इस मुकाबले में भी इन्होंने रविचंद्रन अश्विन को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया। चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए पैराडाइज होती है और इस मैदान में खेलते हुए अश्विन ने बेहतरीन खेल दिखाया है। अगर इस मकाबले में इन्हें मौका मिला होता तो फिर नतीजा कुछ और हो सकता था।
इसे भी पढ़ें – ‘W,W,W,W..’, तलाक के बाद गज़ब खूंखार हुए Yuzvendra Chahal, हैट्रिक लेकर IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी