CSK vs PBKS MATCH PREVIEW: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 49वां मैच आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में बहुत अंतर देखने को मिल रही है.
चेन्नई की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दंसवे नंबर पर है जबकि पंजाब किंग्स की टीम नंबर 5 पर है. इस आर्टिकल में हम पंजाब और चेन्नई (CSK vs PBKS MATCH PREVIEW) के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे.
CSK vs PBKS MATCH PREVIEW: Pitch Report
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम की इस पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल मानी जाती है और यहाँ पर बड़े शॉट्स काफी मुश्किल से लगते है. जो इस सीजन में देखने को भी मिल रहा है जहाँ पर धीमी गति के गेंदबाजों और स्पिनर्स के लिए पिच पर काफी मदद देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से इस बार ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल रहे है.
तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर शुरुआत में कुछ मदद रहती है जहाँ पर स्विंग गेंदबाजों की गेंद लहराती है. जिससे बल्लेबाजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बाद में इस पिच में स्पिनर्स को मदद मिलती है जिससे उनको मारना काफी मुश्किल है.
Also Read: RCB-GT-MI या DC कौन सी 2 टीमें खेलेंगी पहला क्वालीफायर मुकाबला? एक नजर में समझ लीजिये पूरा गणित
शबनम बिगाड़ेगी खेल
इस सीजन यहाँ पर टीमें ड्यू को देखते हुए चेस करना ज्यादा पसंद कर रही है. ड्यू आने के बाद ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाती है और गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिससे रन बनाने में आसानी होती थी. जबकि शुरू में गेंद रूककर आती है जिससे शॉट्स नहीं लग पाते है.
एवरेज स्कोर- 164.3
चेस करते हुए जीतने के चांस- 43 प्रतिशत
हाईएस्ट स्कोर- 246
लोवेस्ट स्कोर- 70
औसत रन प्रति विकेट- 27.10
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- स्पिन गेंदबाजों के लिए
CSK vs PBKS: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 35 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 29 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये बहुत ज्यादा रहने वाली है जो कि 68 से 81 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है लेकिन हवा की रफ़्तार भी औसत होने वाली है. यहाँ पर हवा की रफ़्तार 21 किमी/ घंटा से चलने वाली है.
तापमान- 35 डिग्री
हुमिडीटी- 81 परसेंट
मौसम- साफ़ रहेगा
बारिश- कोई आसार नहीं
हवा की रफ़्तार- 21 किमी/घंटा
CSK vs PBKS: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 42वां मैच जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा वो आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
सीएसके के स्क्वाड 2025-
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड 2025
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पी अविनाश।
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार विषक, सूर्यांश शेडगे.
CSK vs PBKS: मैच प्रेडिक्शन
चेन्नई और पंजाब के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। चेन्नई की टीम की स्थिति इस सीजन बहुत ख़राब है और पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर है. चेन्नई और पंजाब के बीच पिछले कई मैचों में रिकॉर्ड काफी एकतरफा रहा है. चेन्नई और पंजाब के बीच पिछले 7 मैचों में 6 मैच पंजाब ने जीता है जबकि चेन्नई सिर्फ 1 मैच जीती है. पंजाब की टीम एकलौती टीम है जिसमें दो सीजन में दो बार चेन्नई को उनके घर में हराया था.
चेन्नई और पंजाब की फॉर्म को देखते हुए पंजाब के मैच जीतने के चांस है. क्योंकि पंजाब की टीम काफी अच्छी और सेटल लग रही है. जबकि चेन्नई की टीम अभी अपने कॉम्बिनेशन को ढून्ढ रही है. इस सीजन चेन्नई की टीम ने सबसे ज्यादा बदलाव किये है.
जहाँ चेन्नई को डैड्स आर्मी के नाम से जाना जाता था लेकिन इस सीजन उन्होंने अब उनकी टीम में कई सारे युवा खिलाड़ी खेल रहे है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वो निरंतरता से नहीं खेल पा रहे है जिसके चलते ही चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. जबकि पंजाब की टीम काफी अच्छा खेल रही है जिसके चलते वो इस मैच को जीत सकते है.