CSK vs SRH: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेला जायेगा. आईपीएल 2025 में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएँगी. इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में बिल्कुल समानता देखने को मिल रही है.
चेन्नई की टीम इस सीजन पॉइंट्स टेबल में दंसवे नंबर पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की भी हालत खस्ता है और वो भी नंबर 9 पर विराजमान है. तो चलिए जानते हैं कि चेन्नई और हैदराबाद (CSK vs SRH) के मैच को कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है.
CSK vs SRH: वेदर रिपोर्ट
मैच के दिन अगर मौसम की बात की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 35 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 29 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये बहुत ज्यादा रहने वाली है जो कि 70 से 81 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है लेकिन हवा की रफ़्तार भी तेज होने वाली है.
तापमान- 35
मौसम पूर्वानुमान- साफ रहेगा
हुमिडीटी- 70-81%
बारिश अनुमान- नहीं होगी
CSK vs SRH: Pitch Report
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम की इस पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल माना जाता है जो इस बार देखने को भी मिल रहा है. टीमें यहाँ पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और वो बीच के ओवरों में अपना असर दिखाते है और सामने वाली टीम को चोक करके रख देते है.
एवरेज स्कोर- 164.5
चेस करते हुए जीतने के चांस- 42 प्रतिशत
पिच- गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- स्पिन गेंदबाजों के लिए
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड 2025
हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिन्दु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
सीएसके के स्क्वाड 2025-
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।
CSK SRH
21 Matches 21
15 Won 6
6 Lost 15
0 NR 0
RCB vs RR : पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 45- 50 रन (हैदराबाद के लिए)
45-50 रन (चेन्नई के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 75- 80 (हैदराबाद का स्कोर)
70- 75 (चेन्नई का स्कोर)
(10-16) ओवर = 120-125 (हैदराबाद का स्कोर)
125-130 (चेन्नई का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 145-150 (हैदराबाद पहले खेलेगी)
150- 160 (चेन्नई पहले खेलेगी)
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), खलील अहमद, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन
CSK VS SRH: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- शिवम दुबे
30 Plus Runs- रविंद्र जडेजा
30 Plus Runs- हेनरिक क्लासेन
Below 30 Runs- ट्रेविस हेड
Below 30 Runs- ईशान किशन
Below 30 Runs- शेख रशीद
CSK VS SRH: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- नूर अहमद
2 या 2 Plus Wicket- माथीसा पथिराना
2 या 2 Plus Wicket- ज़ीशान अंसारी
Below 2 Wicket- खलील अहमद
Below 2 Wicket- जयदेव उनादकट
Below 2 Wicket- पैट कमिंस
CSK VS SRH: इंजरी अपडेट
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. उनके एल्बो में गेंद लगी थी जिसके चलते उन्होंने वो इस आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आयुष म्हात्रे को शामिल किया गया है.
वहीँ चेन्नई के तेज गेंदबाज गुरजनप्रीत सिंह को भी चोट लगी है जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए है और उनकी जगह पर साउथ अफ्रीका के युवा बेलबज डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया गया है.
ऋतुराज गायकवाड़, गुरजनप्रीत सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिन एडम जेम्पा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है और उनकी जगह पर कर्नाटक के युवा बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को टीम में इंजरी रिप्लेमेंट के तौर पर चुना गया है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो आईपीएल में हिस्सा लिए बिना ही बाहर हो गए थे और उनकी जगह पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वियान मुल्डर को लिया गया है.
बेंच पर बैठे खिलाड़ी
CSK- आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस।
SRH- राहुल चाहर,स्मरण रविचंद्रन, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, वियान मुल्डेर कामिन्दु मेंडिस, अथर्व तायदे, सचिन बेबी।
CSK vs SRH: मैच प्रेडिक्शन
वहीँ अगर इस मैच के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो दोनों टीमों की हालिया फॉर्म काफी ख़राब है. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारकर आ रही है और अब उनकी टीम काफी अनसेटल लग रही है. दोनों टीमों को मुंबई ने काफी बुरी तरह से हराया था. सनराइजर्स का कॉम्बिनेशन सेट लग रहा है जबकि चेन्नई की टीम अभी भी कॉम्बिनेशन की तलाश कर रही है.
चेन्नई की टीम इस साल फ्लॉप ही चल रही है और उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रंग में नजर नहीं आ रहे है. ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में है जो कि उनका किला माना जाता है लेकिन इस बार उस किले को कई टीमों ने सालों बाद ढहाया है.
सनराइजर्स की टीम ने भी इस सीजन घर से बाहर कोई मैच नहीं जीता है और वो उनके लिए इस मैच को जीतने से अच्छा कोई विकप्ल नहीं मिलेगा। जबकि चेन्नई की टीम अपने घर में एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम करने के इरादे से उतरेगी और उनके हैदराबाद के रिकॉर्ड को देखते हुए उनके इस मैच को जीतने के चांस है.
मैच विनर- चेन्नई सुपर किंग्स
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.