Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

CSK vs SRH, PITCH REPORT: बल्‍लेबाजों की खैर नहीं, स्पिनर्स का होगा बोलबाला, जानें चेपॉक की पिच पर बनेंगे कितने रन?

CSK vs SRH

CSK vs SRH, PITCH REPORT: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 43वां मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा. ये मुक़ाबला बेहद ख़ास होने वाला है. चेन्नई के लिए ये मुक़ाबला करो या मारो वाला होगा. चेन्नई अगर ये मुक़ाबला भी गवा देती है तो चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा हो जायेगा. ऐसे में चेन्नई अपना पूरा दम  आज के मुक़ाबले में लगाना चाहती है. लेकिन इस मुक़ाबले में सबसे अहम रोल पिच का होने जा रहा है. आइये आपको बताते हैं की आखिर चेन्नई के घरेलु मैदान पर पिच का कैसा रोल रहेगा.

CSK vs SRH: कैसी होगी चेपॉक की पिच

CSK vs SRH

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुक़ाबला चेन्नई के घरेलु मैदान में खेला जायेगा. ये मुक़ाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है. इस मुक़ाबले को लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हैं. अगर एमए चिदंबरम स्टेडियम के पिच की बात करे तो ये पिच गेंदबाज़ों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. ये पिच ख़ास कर स्पिनर्स के लिए काफी शानदार है.

बल्लेबाजों के लिए ये है राहत

ऐसे में बल्लेबाजों को इस पिच पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हलकी बल्लेबाजों के लिए राहत की बात ये है की अगर दूसरे इनिंग में ओस गिरती है तो बल्लेबाजों को इसकी थोड़ी मदद मिल सकती है. टॉस जीतने वाली टीम को इस मुकाबले में फायेदा हो सकता है. टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ले सकती है.

CSK vs SRH: कितने बनेगे रन

अगर हम चेपॉक के पिच की बात करे तो इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम 157 रनों के आस पास ही स्कोर खड़ा कर पाती  है. दरअसल स्पिनर्स आते ही इस पिच पर हावी हो जाते हैं. वहीं अगर दूसरे इनिंग की बात करे तो इस पिच पर दूर इनिंग में तकरीबन 127 रन के आस-पास बनते हैं. वहीं अगर जीत के प्रतिशत की बात करे तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीतने वाली टीम का चांस ज़्यादा रहता है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत प्रतिशत 58 हैं, वहीं दूर इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए जीत प्रतिशत 42 है.

ये भी पढ़ें : Vaibhav-Priyansh को मौका, तो 8 साल बाद कोहली के दुश्मन की वापसी, England Test Series के लिए 17 सदस्यीय Team India हुई फिक्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!