CSK : देश की मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में कई बड़े उठापटक देखने को मिलते हैं, न सिर्फ मैच में बल्कि कानूनी तौर पर भी कई बार कई मामले सामने आते हैं। वहीं, अब इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है और यह आरोप लगा है पाँच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला। क्यों लग रहा चेन्नई पर बॉल टेंपरिंग का आरोप।
CSK पर आरोप
Ball Tempering 👀 pic.twitter.com/9xIsNH7C0Y
— Nikhil (@TheCric8Boy) March 24, 2025
चेन्नई और मुंबई के बीच आईपीएल का धांसू मुकाबला कल खेला गया, वहीं इस मुकाबले के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि चेन्नई ने बॉल टेंपरिंग की। दरअसल वीडियो में गेंदबाज खलील अहमद दिखते हैं.
खलील अपने पॉकेट से कुछ निकलते हुए दिखते हैं फिर वहीं पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड आ जाते हैं, और उनके हाथ में गेंद थमा देते हैं। फिर खलील गायकवाड से बॉल लेते हैं और गायवाड को कुछ देते हैं। इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। और लोग चेन्नई पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।
लगेगा दो साल का बैन!
हालांकि इस वीडियो में कुछ भी साफ नजर नहीं अन्य है. लेकिन फिर भी लोग चेन्नई पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं। बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब चेन्नई पर सवाल उठे हो. चेन्नई पर इससे पहले भी दो साल का बैन लग चुना है। तब चेन्नई पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था. हालांकि टीम के किसी भी खिलाड़ी पर आरोप सिद्ध नहीं हुए थे फिर भी चेन्नई की मैनेजमेंट इस बड़े स्कैम में पकड़ाए थी.
वहीं अब फिर से एक बार चेन्नई पर सलवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। हालांकि ये महज़ सोशल मीडिया पर हो रहे हैं BCCI ने अब तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। और अभी तक बोर्ड की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। अब देखने वाली बात होगी कि इसको लेकर क्या कुछ सामने आता है।
ये भी पढ़ें : 14 करोड़ के खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया तगड़ा झटका, IPL 2025 से नाम लिया वापस