IPL इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक CSK का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद ही निराशा जनक रहा है। इसी वजह से खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कहा जा रहा है कि, CSK की मैनेजमेंट आईपीएल 2024 में अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
चूंकि आईपीएल 2025 से पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के द्वारा मेगा ऑक्शन को आयोजित किया जाएगा और इसी वजह से सभी टीमें अपने स्क्वाड में बड़े बदलाव करेंगी और कम से कम खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी।
CSK की टीम कर सकती है 6 खिलाड़ियों को रिटेन

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम CSK के बारे में खबर आ रही है कि, आगामी नीलामी से पहले ये अपनी टीम के कई खिलाड़ियों को बाहर करने के विचार में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा आगामी नीलामी से पहले महज 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जाएगा। इन 6 खिलाड़ियों की सूची में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का नाम शामिल है, इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे और शिवम दुबे को रिटेन किया जा सकता है।
ऋतुराज गायकवाड़ ही होंगे टीम के कप्तान
CSK की टीम के हवाले से यह खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट ने अभी से ही आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, अब आगामी सत्र में भी टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए दिखाई देंगे। ऋतुराज गायकवाड़ को मैनेजमेंट ने इसी सत्र के पहले ही टीम की कमान सौंपी थी और बतौर कप्तान इन्होंने टीम के लिए शानदार खेल दिखाया था। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, टीम इन्हें एमएस धोनी की सिफारिश पर कप्तान नियुक्त की है।
कुछ इस प्रकार था टीम का प्रदर्शन
अगर बात करें आईपीएल 2024 में CSK के प्रदर्शन की तो इस टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। अंक तालिका में चेन्नई की टीम पांचवें पायदान पर थी और इसी वजह से टीम टॉप 4 के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी। CSK ने इस सत्र में कई मैचों में खराब खेल दिखाया है और इसी वजह से उनकी टीम को यह खामियाजा भुगतना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें – ईशान-अभिषेक और ऋतुराज फिर नजरंदाज, KL-बुमराह की वापसी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!