CSK
CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): IPL 2025 की तैयारियां अब जोरों शोरों से चल रही हैं और जल्द ही इसके लिए रिटेन खिलाड़ियों की सूची को भी फ्रेंचाईजियों के द्वारा जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कई टीमों ने तो कुछ दिनों के अंतराल में ही अपनी मैनेजमेंट कमेटी में भी बड़े बदलाव किए हैं। इन्हीं टीमों में से एक CSK के हवाले से भी बड़ी खबर आ रही है और उस खबर के अनुसार, आगामी सत्र से पहले मैनेजमेंट कई खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, CSK की मैनेजमेंट एमएस धोनी को लेकर बड़ा फैसला करते हुए दिखाई दे सकती है।

CSK कर सकती है एमएस धोनी को रिटेन

MS Dhoni

Advertisment
Advertisment

आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी के हवाले से यह खबर आई है कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी सत्र के लिए भी रिटेन किया जाएगा। एमएस धोनी शुरुआती सीजन से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इनका प्रदर्शन टीम के लिए हमेशा से ही आले दर्जे का रहता है। इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें ही विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका सौंपेगी।

इन 4 खिलाड़ियों को भी रिटेन कर सकती है CSK

आईपीएल फ्रेंचाइजी CSK के हवाले से यह खबर आ रही है कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा उन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा जिनका प्रदर्सन पिछले कुछ समय से टीम के लिए बेहतरीन रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई की मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना और शिवम दुबे को रिटेन किया जा सकता है। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें रिटेन करेगी।

ये खिलाड़ी होंगे CSK से बाहर

कहा जा रहा है कि, आगामी सत्र से पहले CSK की मैनेजमेंट कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर निकालने के बारे में विचार कर रही है, जिनका प्रदर्शन टीम के लिए उपयोगी नहीं है। इसी वजह से CSK के समर्थक उत्सुक भी नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो CSK की मैनेजमेंट के द्वारा अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, समीर रिजवी, डेवोन कॉनवे, रचिन  रवींद्र, अरावेली अविनाश, शेख रसीद, राज्यवर्धन, डेरिल मिचेल, निशांत सिद्धू, मिचेल सेन्टनर, अजय मण्डल, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महीस तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, शार्दूल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,4,4,4,4,4,4…,’ बाबर आज़म के बड़े भाई ने दिखाया रोहित शर्मा वाला रूप, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों जमकर धोया, मात्र इतने गेंदों में ठोका तिहरा शतक

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...