Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दिल्ली के खिलाफ CSK की खतरनाक प्लेइंग इलेवन आई सामने, त्रिपाठी-ओवरटन-अश्विन बाहर

CSK

CSK : इंडियन प्रीमियर लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस लीग में कई अहम खिलाड़ी टीम को जीताने में अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं इस साल के आईपीएल सीजन में चेन्नई की टीम थोड़ी कमजोर दिख रही है. चेन्नई की टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली के खिलाफ अपने अगले मुकाबले से पहले चेन्नई की टीम ने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करने की सोच रही है. इस टीम से तीन खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं और इनकी जगह तीन बेहतरीन खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.

कॉन्वे को मिलेगा मौका

CSK

चेन्नई की टीम बल्लेबाज़ी में काफी पीछे नज़र आ रही है. टीम आसान से टोटल को भी चेज़ नहीं कर पा रही है. जिसके कारण अब मैनेजमेंट कुछ बड़ा बदलाव करने जा रहा है. चेन्नई की टीम अगले मुकाबले में राहुल त्रिपाठी को बैठा सकती है. टीम राहुल त्रिपाठी को बैठा कर अनुभवी खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे को मौका दे सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हुई है. दरअसल पिछले कई मुकाबलों से त्रिपाठी फ्लॉप चल रहे हैं.

ये दो खिलाड़ी होंगे शामिल

वहीं इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट गेंदबाज जेमी ओवरटन को भी इस मुकाबले में बैठा सकती है. ओवरटन की जगह टीम में नाथन एलिस को शामिल किया जा सकता है. वहीं टीम से स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भी बाहर किया जा सकता है. अश्विन भी अभी तक फ्लॉप ही साबित हुए हैं. अश्विन की जगह टीम में श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है. अब देखने वाली बात होगी की चेन्नई बदलाव अगर करती है तो क्या मुकाबले को अपने पक्ष में करने में सक्षम रहती है या नहीं. क्या चेन्नई को दूसरी जीत मिलेगी या हार का सिलसिला जारी रहेगा.

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन , एमएस धोनी (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, नाथन एलिस, मथीशा पथिराना और खलील अहमद

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में अचनाक दौड़ी शोक की लहर, 112 विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज का अचानक निधन, गम में डूबे रोहित-कोहली

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!