Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4…. CSK के डेवाल्ड ब्रेविस का SA20 में धमाका, 276 के स्ट्राइक रेट से खेली पारी, अंतिम 3 ओवर में जोड़े 72 रन

6,6,6,6,4,4,4.... CSK के Dewald Brevis का SA20 में धमाका, 276 के स्ट्राइक रेट से खेली पारी, अंतिम 3 ओवर में जोड़े 72 रन

Dewald Brevis: दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी और एबी डीविलियर्स की कॉपी माने जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस अक्सर अपनी तूफानी पारियों के लिए चर्चा में आ जाते हैं। अब ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है और इस बार उनका कमाल अपने ही देश में हो रही टी20 लीग SA20 में देखने को मिला है। इस लीग में ब्रेविस CSK की फ्रेंचाइजी के बजाय, दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं।

SA20 के मौजूदा सीजन के आठवें मैच में एमआई केपटाउन के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली और आखिरी के ओवरों में तो जमकर छक्कों की बारिश हुई, जिसके कारण प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अंतिम 3 ओवर में 72 रन जड़ दिए।

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने SA20 में एमआई केपटाउन के खिलाफ मचाई तबाही

6,6,6,6,4,4,4.... CSK के Dewald Brevis का SA20 में धमाका, 276 के स्ट्राइक रेट से खेली पारी, अंतिम 3 ओवर में जोड़े 72 रन

SA20 के शुरूआती दो मैचों में कुछ खास न करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने तीसरे मैच में अपना चिरपरिचित अंदाज दिखाया और एमआई केपटाउन के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। 15वें ओवर में शाई होप के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए डेवाल्ड ब्रेविस ने ज्यादा समय नहीं लिया और आते ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी।

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)ने अपनी पारी की चौथी ही गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद, 18वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगातार छक्के  लगाए। फिर 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा और अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर धमाकेदार अंदाज में पारी को फिनिश किया। इस तरह ब्रेविस ने सिर्फ 13 गेंदों में 276.92 की स्ट्राइक रेट से 36 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल रहे।

डेवाल्ड ब्रेविस के साथ शेरफेन रदरफोर्ड ने भी मचाई तबाही

प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए आखिरी के ओवरों में डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ही नहीं, बल्कि शेरफेन रदरफोर्ड ने भी तबाही मचाने का काम किया। रदरफोर्ड ने नंबर 7 पर आकर महज 15 गेंदों में 313.33 की स्ट्राइक रेट से 47 रन जड़ दिए, जिसमें छह छक्के शामिल रहे। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी के कारण प्रिटोरिया की टीम ने 20 ओवर में 220/5 का स्कोर बनाया, जबकि एक समय 17 ओवर में स्कोर 148/5 था।

डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड ने अंतिम ओवरों में छक्कों की जमकर बारिश की। इनके बीच सिर्फ 27 गेंदों में 86 रनों की अविजित साझेदारी देखने को मिली। इस दौरान इन दोनों ने 18वें ओवर में 3, 19वें ओवर में 4 और 20वें ओवर में 2 छक्के जड़े।

प्रिटोरिया कैपिटल्स को एमआई केपटाउन के खिलाफ मिली आसान जीत

एक तरफ जहां प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इतना बड़ा स्कोर बनाया, दूसरी तरफ एमआई केपटाउन का बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी खराब रहा और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई, जिसके कारण उसे 85 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। एमआई केपटाउन ने 14.2 ओवर में 135 रन बनाए। इस दौरान रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। वहीं, बल्लेबाजी में तबाही मचाने वाले शेरफेन रदरफोर्ड ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 4 विकेट झटके।

IPL 2026 में फिर से CSK के साथ ही नजर आएंगे डेवाल्ड ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) की बात करें तो उन्हें आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है। ब्रेविस जैसा धुआंधार बल्लेबाज मिलना आसान काम नहीं है। इसी वजह से सीएसके ने मौके का फायदा उठाकर उन्हें रिटेन कर लिया। इससे पहले आईपीएल 2025 के बीच में ब्रेविस को टीम ने इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने आते ही कुछ जबरदस्त पारियां खेलकर प्रभाव डाला था। आगामी आईपीएल सीजन में भी उनसे दमदार प्रदर्शन की आस होगी।

FAQs

SA20 में डेवाल्ड ब्रेविस किस टीम का हिस्सा हैं?
प्रिटोरिया कैपिटल्स
IPL 2026 में CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस को कितने पैसों में रिटेन किया है?
2.2 करोड़

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मिचेल मार्श कप्तान, पैट कमिंस-हेजलवुड भी शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!