आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। इस टूर्नामेंट में चेन्नई की टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है और सभी लोग चेन्नई के प्रदर्शन से बेहद ही खफा हैं और इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। लेकिन चेन्नई जैसी बड़ी टीम एक खराब सीजन के बाद मनोबल नहीं कम होने देती है और हमेशा आगे की ही सोचती है।
खबरें आई हैं कि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2026 के लिए तैयारियां की जा रहीं हैं और एक खतरनाक खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी का चयन इस साल से ज्यादा अगले साल के लिए किया गया है।
CSK की मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को किया शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के हवाले से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बीच सीजन में ही एक खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 28 गेदों में शतकीय पारी खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऊर्विल पटेल हैं। ऊर्विल पटेल घरेलू स्तर में गुजरात के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ऊर्विल पटेल ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित किए गए मिड सीजन ट्रायल में हिस्सा लिया था और इस दौरान इन्होंने सभी को प्रभावित किया था।
Say Yellove to Urvil Patel! 💪🏻💛
PS: This young lion has the joint fastest 💯 in the Syed Mushtaq Ali Trophy to his credit!
Roar loud and proud, Urvil! 🦁🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/hxyOzWVSnP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2025
इस खिलाड़ी को किया गया CSK के द्वारा बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के द्वारा ऊर्विल पटेल को वंश बेदी की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, वंश बेदी भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में इन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। आईपीएल 2025 की नीलामी में वंश के ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के द्वारा बोली लगाई गई थी। लेकिन आईपीएल 2025 में अभ्यास के दौरान इनकी एंकल इंजर्ड हो गई है और इसी वजह से ये टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
बेहद ही शानदार है ऊर्विल का प्रदर्शन
अगर बात करें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में शामिल किए ऊर्विल पटेल के क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 47 टी20 मैचों की 47 पारियों में 170.38 की स्ट्राइक रेट और 26.70 की औसत से 1162 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
आईपीएल 2025 के लिए CSK का अपडेटेड स्क्वाड
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, आंद्रे सिद्धार्थ और ऊर्विल पटेल।
इसे भी पढ़ें – PBKS vs LSG LIVE BLOG, IPL 2025 54th MATCH: धर्मशाला में पंजाब की शानदार जीत, 37 रन से लखनऊ को अय्यर की टीम ने हराया