CSK

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज महेंद्र सिंह की उम्र अब 43 वर्ष हो गई है. ऐसे में अगर बतौर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 के सीजन में खेलते भी है तो उनके लिए विकेटकीपिंग का रोल निभाना आसान नहीं होगा.

ऐसे में आज हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के संभावित तौर पर अगले विकेटकीपर बल्लेबाज़ के एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी टीम की गेंदबाज़ो की खूब कुटाई की थी और वीरेंद्र सहवाग के अंदाज़ में तिहरा शतक भी जड़ा था.

चेन्नई सुपर किंग्स के अगले विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने जड़ा तिहरा शतक

आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलने वाले डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने न्यूजीलैंड के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में की थी. उससे पहले डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने बल्ले का खूब दम दिखा रहे थे.

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने न्यूजीलैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में होने वाले प्लंकेट शील्ड के एक मुक़ाबले में वेलिंगटन के लिए खेलते हुए 327 रनों की नाबाद पारी खेली थी. प्लंकेट शील्ड के इस मुक़ाबले में डेवोन कॉनवे ने अपनी 327 रनों की पारी में 48 चौके और 5 छक्के लगाए थे. डेवोन कॉनवे के इसी पारी की बदौलत वेलिंगटन की टीम ने मुक़ाबले में खेली अपनी पहली पारी में 527 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.

CSK

डेवोन कॉनवे ने अपनी इस पारी में दिखाया था सहवाग वाला अंदाज

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के संभावित तौर पर अगले विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल निभाने वाले डेवोन कॉनवे ने अपनी इस 327 रनों की नाबाद पारी में 92.9 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. डेवोन कॉनवे ने अपनी इस पारी में बाउंड्री की मदद से 53 गेंदों पर 222 रन जड़ दिए थे. डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की डोमेस्टिक क्रिकेट में की गई इस अंदाज में बल्लेबाजी की वजह से ही उन्हें साल 2021 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था.

आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार है डेवोन कॉनवे के आंकड़े

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने आईपीएल क्रिकेट में अब तक 23 मुक़ाबले खेले है. इन 23 मुक़ाबलों में डेवोन कॉनवे ने 48.63 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 924 रन बनाए है. इस दौरान आईपीएल (IPL) क्रिकेट में डेवोन कॉनवे के नाम 9 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़े: अब तो रणजी खेलने लायक भी नहीं रहा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, जय शाह की राजनीति के चलते जल्द लेंगे संन्यास!