CSK: आईपीएल (IPL) क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में कई भारतीय समेत विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई है. जिसके बाद अब आईपीएल 2025 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग 11 लगभग तय हो गई है.
अगर आप भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के क्रिकेट समर्थक है और आप भी फ्रेंचाइजी की आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संभावित प्लेइंग 11 से रूबरू होना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
राशिद खान के छोटे भाई को CSK ने किया अपनी टीम में शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में अफ़ग़ानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) के तथाकथित छोटे भाई नूर अहमद को अपनी फ्रेंचाइजी में 10 करोड़ की राशि में शामिल किया है. नूर अहमद को राशिद खान का छोटा भाई इसलिए कहा जाता है क्योंकि नूर अहमद (Noor Ahmad) की गेंदबाजी करने का तरीके राशिद खान से काफी मिलता- जुलता है.
🚨 NOOR AHMAD GOES TO CSK FOR 10CR!!!#IPLAuction #ipl2025auction#IPLretention #IPL2025 pic.twitter.com/JKFOCvl0Oh
— Cricket 360 (@cricket____360) November 24, 2024
रविचंद्रन अश्विन की 9 साल बाद हुई CSK में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2015 में खेला था. अब आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) में रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.75 करोड़ में अपनी टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल और आईपीएल क्रिकेट को मिलाकर अपने क्रिकेट करियर में 944 विकेट झटके है.
Homecoming for Ravichandran Ashwin. Welcome back to Chepauk, Ash Anna 🙌💛. #IPLAuction2025 #IPLAuction pic.twitter.com/A2E0Mo3aIl
— Mrityunjoy 🇮🇳💙 (@Mrityunjoy_offl) November 24, 2024
IPL 2025 सीजन के लिए CSK की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डिवॉन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद और माथिसा पथिराणा