CSK Playing 11 for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकती थी। लेकिन इस बार यह टीम प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है।
आईपीएल सीजन 18 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में सीएसके एक ऐसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, जो एक के बाद एक मुकाबले अपने नाम कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर चेन्नई की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
बेहतरीन प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है CSK
बीते साल हुए बेज्जती का बदला लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में बिल्कुल ही अलग सी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है और इस दौरान चेन्नई की ओर से एमएस धोनी शायद ही खेलते दिख सकेंगे। उनकी जगह वंश बेदी (Vansh Bedi) को विकेट कीपिंग करते देखा जा सकता है। साथ ही डेवोन कॉनवे, दीपक हुड्डा और सैम करन जैसे खिलाड़ी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे संभाल सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी और 4 पर शिवम दुबे को खेलते देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑलराउंडर सैम करन और रविंद्र जडेजा पांचवें और छठे नंबर पर खेल सकते हैं।
इस प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर वंश बेदी की भी एंट्री मार सकते हैं, क्योंकि बीते सीजन एमएस धोनी इंजरी के चलते काफी नीचे बल्लेबाजी करते दिखे थे। साथ ही वह ज्यादा लंबा नहीं खेल पा रहे थे। इसके अलावा इस प्लेइंग 11 में आर. अश्विन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद और नूर अहमद भी दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, वंश बेदी (विकेटकीपर), आर. अश्विन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद और नूर अहमद।
आईपीएल 2025 के लिए सीएसके का स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन और आंद्रे सिद्दार्थ।