Rahul Tripathi: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. सीजन में अब तक खेले 9 मुकाबले में से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने केवल 2 मुकाबले में जीत अर्जित की है. वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी जिनके लिए निजी तौर पर भी आईपीएल का सीजन बेहद ही साधारण रहा है.
जिस वजह से अब राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं बीते कुछ घंटो पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल त्रिपाठी को अब इस फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान के तौर पर नियुक्त कर लिया है. जिसके बाद राहुल त्रिपाठी अब आगामी समय में इस फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है.
राहुल त्रिपाठी को इस फ्रेंचाइजी ने चुना अपना कप्तान
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के शुरू होने से पहले अब पीबीजी कोल्हापुर टस्कर्स (PBG Kolhapur Tuskers) ने अपने कप्तान के तौर पर राहुल त्रिपाठी को चुन लिया है. राहुल त्रिपाठी को फ्रेंचाइजी ने प्री- सीजन के आयोजन होने से पहले ही कप्तान के तौर पर चुन लिया है.
Is Rahul Tripathi Set to Lead PBG Kolhapur Tuskers in MPL 3? Training Commences in Pune https://t.co/O05v9FrG1Q
— NationPress (@np_nationpress) April 28, 2025
राहुल त्रिपाठी के साथ रजनीश गुरबानी निभाएंगे लीडरशिप रोल
पुणे के लिए लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले रजनीश गुरबानी भी पीबीजी कोल्हापुर टस्कर्स (PBG Kolhapur Tuskers) के टीम स्क्वॉड में शामिल है. ऐसे में अगर किसी कारणवश राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) कोई मुकाबला मिस करते है तो उनकी जगह पर महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में कप्तानी की जिम्मेदारी रजनीश गुरबानी (Rajneesh Gurbani) भी निभा सकते है.
IPL में बुरी तरह फ्लॉप हुए राहुल त्रिपाठी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने अब तक 5 मुकाबले खेले है. इन 5 मुकाबलो में राहुल त्रिपाठी ने 11 की मामूली औसत से बल्लेबाजी करते हुए महज 55 रन बनाए है. जिस कारण से अब कप्तान धोनी ने उन्हें प्लेइंग 11 से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन 2026 (IPL 2026 Auction) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती है.