BJP: क्रिकेट और राजनीति आपस में जुड़े हैं, कई मामले में क्रिकेटर्स और राजनीति के बीच संबंध देखने को मिला है। एक बार फिर से ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक स्टार खिलाड़ी ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत बीजेपी (BJP) के साथ करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आइडियल मानने के कारण उन्होंने बीजेपी का हाथ थामा है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
BJP में शामिल हुआ CSK का स्टार खिलाड़ी
दरअसल यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके स्टार खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) की बात हो रही है। केदार जाधव ने क्रिकेट बाद अपनी सियासी पारी की शुरुआत बीजेपी के साथ की है। वह क्रिकेट के बाद अपने राजनीति करियर का आरंभ बीजेपी के साथ कर रहे हैं।
क्रिकेट के बाद केदार अब राजनीति में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी नहीं हैं उनसे भी पहले कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने राजनीति को अपना दूसरा करियर बनाया है। जिसमें गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और भी कई खिलाड़ी शामिल हैं।
आज दोपहर लेंगे पार्टी की सदस्यता
पूर्व बल्लेबाजी ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) आज दोपहर 3 बजे बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वह मुंबई के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रह सकते हैं। बात दें केदार जाधव भारत के प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानते हैं जिस कारण वह उनकी पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं।
Kedar Jadhav का क्रिकेट करियर
भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 82 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिनमें 73 वनडे और 9 टी20 मुकाबले शामिल हैं। जिनमें क्रमशः उन्होंने 1389 और 122 रन बनाए हैं। बता दें केदार आईपीएल में 5 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली डेयरडेविल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोच्चि टस्कर्स केरला (Kochi) शामिल है।
यह भी पढ़ें: अभी भी टॉप-2 में फिनिश कर रही CSK और मुंबई इंडियंस, समझ लीजिये पूरा समीकरण