Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोचक सवाल का दमदार जवाब, डेल स्टेन ने साफ किया—AB बेहतर या SKY?

रोचक सवाल का दमदार जवाब, Dale Steyn ने साफ किया—AB बेहतर या SKY?

Dale Steyn: क्रिकेट जगत में जब भी खूंखार तेज गेंदबाजों की लिस्ट बनाई जाएगी, उसमें दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। स्टेन ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर दुनियाभर के बल्लेबाजों का जीना हराम किया। उन्होंने एशिया में भी काफी अच्छा किया और भारत में आकर भी अपनी छाप छोड़ी।

ऐसे में जब डेल स्टेन (Dale Steyn) किसी खिलाड़ी की तारीफ करते हैं या फिर किसी को बेस्ट मानते हैं, तो फिर उसे मानना ही पड़ता है। अब स्टेन ने बताया है कि एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव में से कौन बेस्ट है।

एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव में इस खिलाड़ी को डेल स्टेन (Dale Steyn) ने चुना बेस्ट

रोचक सवाल का दमदार जवाब, Dale Steyn ने साफ किया—AB बेहतर या SKY?

एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव की तुलना अक्सर होती रहती है। एबी अपने अनोखे अंदाज से बल्लेबाजी करते थे। इसी वजह से उन्हें मिस्टर 360 भी कहा जाता है। वहीं, सूर्यकुमार भी कुछ इसी तरह की बल्लेबाजी करते हैं। इसी वजह से भारतीय फैंस उन्हें अपना मिस्टर 360 मानते हैं। हालांकि, डिविलियर्स जहां सभी फॉर्मेट में कामयाब रहे। वहीं, सूर्या इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ टी20 में ही अपनी छाप छोड़ पाए हैं। इसके बावजूद इनकी तुलना होती रहती है।

ऐसे में जब डेल स्टेन (Dale Steyn) से एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने तुरंत अपने साथ खेल चुके एबी को चुना। बता दें कि स्टेन गोवा जा रहे थे और इसी दौरान मुंबई में अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन किया। तभी एक फैन ने उनसे AB या SKY पूछा? इस पर स्टेन ने लिखा कि एबी दिन भर, रविवार को दो बार और हमेशा बार-बार।

ऐसे हैं एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी ज्यादा सफलता हासिल की, जबकि भारत के लिए सूर्यकुमार यादव सिर्फ टी20आई में ही चमकने में कामयाब रहे। इसी वजह से इनके बल्लेबाजी आंकड़े भी काफी अलग हैं। डिविलियर्स ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 420 मैच खेले और 48.11 की औसत 20014 रन बनाए, जिसमें 47 शतक और 109 अर्धशतक भी शामिल रहे।

वहीं, सूर्यकुमार यादव ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 140 मैचों में 33.69 की औसत से 3740 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 27 अर्धशतक आए हैं। इनमें से ज्यादातर रन और सभी शतक सूर्या ने टी20आई फॉर्मेट में ही बनाए हैं।

शायद यही वजह है कि डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सूर्यकुमार के बजाय डिविलियर्स को चुना। वैसे भी किसी एक फॉर्मेट में ही सफल होने वाले खिलाड़ी के मुकाबले ऑल फॉर्मेट प्लेयर की अहमियत ज्यादा होती है।

IPL 2026 के विजेता को लेकर भी डेल स्टेन (Dale Steyn) की बड़ी भविष्यवाणी

डेल स्टेन (Dale Steyn) से सवाल-जवाब के सत्र के दौरान एक यूजर ने आईपीएल 2026 ले विजेता का नाम भी पूछा। इस पर स्टेन ने अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का नाम लिया, जिसके लिए वो एक खिलाड़ी के साथ-साथ गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि हैदराबाद की टीम ने इस सीजन के लिए भी दमदार स्क्वाड तैयार किया है और कप्तानी के लिए पैट कमिंस पर अपना भरोसा बरकरार रखा है।

इसके अलावा, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे धुरंधर भी हैं। अब लियाम लिविंगस्टोन भी इस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, गेंदबाजी में यह टीम उतनी मजबूत नहीं दिखती है लेकिन बल्लेबाजी चल गई तो फिर इसकी भरपाई हो जाएगी।

FAQs

AB और SKY में से डेल स्टेन ने किसे चुना है?
AB
डेल स्टेन ने IPL 2026 के संभावित विजेता के रूप में किस टीम का नाम लिया है?
सनराइजर्स हैदराबाद

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना या मिताली राज, कौन भारत की सर्वश्रेष्ठ ODI महिला बल्लेबाज? आंकड़ों से आप भी जानें सच्चाई

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!