India vs Bangaladesh

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियां दोनों टीमों द्वारा पूरी जोर-शोर से की जा रही हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में 19 से 23 सितंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।

India vs Bangladesh कानपुर टेस्ट पर विवाद, रद्द हो सकता है मैच

Team India

Advertisment
Advertisment

कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में हिंदू महासभा ने कानपुर में मैच न होने की धमकी दी थी। इसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई मैच को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर सकता है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई मैच को कानपुर से हटाने का कोई विचार नहीं कर रहा है और यह मैच तय कार्यक्रम के अनुसार वहीं आयोजित होगा। साथ ही, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि मैच सुरक्षित माहौल में हो सके।

हिंदू महासभा की धमकी के पीछे की वजह

हाल के दिनों में बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और हिंदुओं पर अत्याचार से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन घटनाओं के विरोध में हिंदू महासभा ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच न होने देने की चेतावनी दी थी। लेकिन प्रशासन और बीसीसीआई की ओर से साफ किया गया है कि मैच अपनी तय तारीख पर कानपुर में ही आयोजित होगा और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।

दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार

इस महत्वपूर्ण सीरीज को लेकर भारतीय और बांग्लादेशी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी हाल ही में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं, वहीं बांग्लादेश ने अपनी पिछली सीरीज में पाकिस्तान को हराकर आत्मविश्वास बढ़ाया है। गौरतलब है कि भारतीय टीम लगभग 6 महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगी। आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी।

यह भी पढ़ें: अर्जुन-अर्शदीप का डेब्यू, पृथ्वी-भुवेनश्वर की वापसी, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की कमजोर टीम का ऐलान!

Advertisment
Advertisment