Team India: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी और वहां पर वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दी थी। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब इंडियन टीम इस हार का बदला टी20 क्रिकेट में लेते दिखाई दे सकती है।
चूंकि टीम इंडिया (Team India) बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है और ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस सीरीज में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज के साथ ही साथ मयंक यादव और कुलदीप यादव भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत (अक्टूबर-नवंबर) में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और वहां उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 3 वनडे व 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टी20 सीरीज में भारत को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई दे सकते हैं और उनकी अगुवाई में मोहम्मद सिराज के अलावा मयंक यादव और कुलदीप यादव भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
सिराज, मयंक और कुलदीप भी हो सकते हैं शामिल
दरअसल, मोहम्मद सिराज श्रीलंका के साथ हुई टी20 सीरीज के बाद से भारत के लिए अभी तक एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं। वहीं मयंक यादव बांग्लादेश टी20 सीरीज और कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलते दिखाई नहीं दिए हैं।
मगर तीनों की ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है। हालांकि सचमुच ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन ऐसा होने के आसार काफी अधिक हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर! नहीं खेले पायेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा विकेटकीपर करेगा रिप्लेस