Team India: वर्ष 2025 भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक काले अध्याय के तौर पर उभरा है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के लिए वर्ष 2025 हृदयविदारक घटनाओं से भरा है। Team India ने 13 ऐसे क्रिकेटरों को खोया जिनसे भविष्य में भारत को काफी उम्मीदें थी। जिससे पूरा क्रिकेट जगत गहरे शोक में डूबा हुआ है। जिस वर्ष को भारतीय क्रिकेट के लिए गौरवशाली वर्ष माना जा रहा था, वो उपलब्धियों के साथ दुखद क्षतियों की एक श्रृंखला भी लेकर आया है….
सैयद आबिद अली
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का अमेरिका के कैलीफोर्निया में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने 12 मार्च 2025 को अंतिम सांस ली। प्रसिद्ध क्रिकेटर सैयद आबिद अली 1960 और 70 के दशक के दौरान 29 टेस्ट मैचों और 5 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
मिलिंद रेगे
मुंबई के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता मिलिंद रेगे का दिल का दौरा पड़ने से 19 फरवरी 2025 को निधन हुआ। ऑलराउंडर रेगे को 26 वर्ष की उम्र में भी दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन वह फिट होकर मैदान पर लौटे और रणजी ट्रॉफी में मुंबई का नेतृत्व किया। उन्होंने 1966-67 और 1977-78 के बीच 52 प्रथम श्रेणी मैच खेले।
पद्माकर शिवालकर
मुंबई के स्टार स्पिनर पद्माकर शिवालकर ने 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका निधन मुंबई में 3 मार्च 2025 को हुआ। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए 124 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 19.69 की शानदार औसत से 589 विकेट अपने नाम किए।
निकोलस सलदान्हा
पूर्व क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। निकोलस ने महाराष्ट्र के लिए 57 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 2066 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा। उनका हाईएस्ट स्कोर 142 रन रहा था। फस्ट क्लास क्रिकेट में 30.83 के औसत से रन बनाए।
दिलिप दोशी (1947–2025)
1979 में जब दोशी ने इंटरनेशनल डेब्यू किया, तब उनकी उम्र थी 32 साल। इतनी उम्र में जब ज़्यादातर खिलाड़ी संन्यास की सोचने लगते हैं, दिलीप दोशी ने Team India के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे खेले और कुल 136 इंटरनेशनल विकेट झटके।
वी मणिकांतन कुरुप
कुरुप ने फर्स्ट क्लास में 23 मैच खेले और 258 रन बनाए और 40 विकेट लिए। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अगस्त माह में दुनिया को अलविदा कहा। उनका क्रिकेट सफर इस बात का प्रमाण है कि कभी भी देर नहीं होती, अगर जज़्बा सच्चा हो। इन्होंने भी Team India के लिए कोई मैच नहीं खेला।
राजू वाल्श
02 जनवरी, 1968 को पटना में जन्मे राजू वाल्श का 06 अगस्त 2025 में निधन हो गया, राजू ने त्रिपुरा की ओर से रणजी ट्रॉफी और लिस्ट ए के मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैचों की 30 पारियों में कुल 347 रन बनाये है जिसमें उच्चतम स्कोर 40 रन रहा है। 11 लिस्ट मैचों में 239 रन बनाये हैं जिसमें उत्तम स्कोर 60 रन है।
अब्दुल मूसाभाई इस्माइल
अब्दुल मूसाभाई इस्माइल (10 अगस्त 1945 – 30 मई 2025) एक भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे, जो बाद में मुंबई क्रिकेट संघ के चयनकर्ता बने। इस्माइल 1969/70 से 1977/78 तक बॉम्बे क्रिकेट टीम के लिए स्विंग गेंदबाज़ के रूप में खेले। हालांकि ये Team India के लिए नहीं खेल सके।
संगीत किशोर राव
क्रिकेट की दुनिया में संगीत किशोर राव एक ऐसा नाम है जो जुनून, दृढ़ संकल्प और असाधारण क्रिकेट प्रतिभा का पर्याय बन गया है। एक छोटे शहर से आए संगीत का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। अनगिनत घंटों के अभ्यास से विकसित हुए क्रिकेट के प्रति उनके शुरुआती प्रेम ने उनके उल्लेखनीय करियर की नींव रखी।
यह भी पढ़ें- इधर हुआ Asia Cup 2025 की टीम का ऐलान, उधर 57 मैच खेलने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर का हुआ निधन
विजय रामचंद्र कारखानिस
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज विजय उर्फ ’पापा’ कारखानिस का मई माह में बोरीवली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। पप्पा स्थानीय क्रिकेट में प्रसिद्ध शिवाजी पार्क जिमखाना और सेंट्रल बैंक के लिए खेलते थे। पुराने खिलाड़ियों के अनुसार, वह एक धाकड़ बल्लेबाज और अच्छे विकेटकीपर थे।
वेलुगोटी राजगोपाल यचेंद्र
आंध्र प्रदेश के पूर्व रणजी कप्तान वेलुगोटी राजगोपाल यचेंद्र का वृद्धावस्था के कारण अप्रैल में निधन हो गया। 93 वर्षीय यचेंद्र ने नेल्लोर स्थित अपने गृहनगर वेंकटगिरी में अंतिम सांस ली। यचेंद्र ने 1956 से 1965 के बीच आंध्र प्रदेश की टीम के लिए 15 रणजी ट्रॉफी मैच खेले और अंतिम तीन वर्षों में टीम का नेतृत्व किया।
भरत कुंदरन
भारतीय क्रिकेटर भरत कुंदरन का इस वर्ष फरवरी माह में निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। दिवंगत टेस्ट स्टार 1968-69 में Team India के अपने साथी खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ, करसन घावरी और बृजेश पटेल के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे।
राघवन रघुनाथ
केरल क्रिकेट को बेहतरीन प्रदर्शन कर पहचान दिलाने वाले कुछ प्रमुख क्रिकेटरों में से एक राघवन रघुनाथ का 18 फरवरी 2025 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बल्लेबाजी में दमखबम दिखाने के साथ रघुनाथ गेंद से भी काफी प्रभावी थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने कई बार अपनी गेंदबाजी से टीम की नई खेयी थी।
Team India ने खोए अपने 13 रत्न
वर्ष 2025 में टीम इंडिया (Team India) के 13 क्रिकेटरों के निधन से खेल में एक अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है। मैदान के अंदर और बाहर, उनके योगदान ने पीढ़ियों तक क्रिकेट की विरासत को आकार दिया है। टीम इंडिया (Team India) सहित पूरा क्रिकेट जगत शोक में एकजुट होकर इन दिग्गजों को श्रद्धांजलि दे रहा है।
यह भी पढ़े- T20 World Cup 2026 तक के लिए नए चयनकर्ता का नाम घोषित, KKR से खेले दिग्गज को मिली जिम्मेदारी