Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Team India के 5 टेस्ट मैच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के की तारीखों का हुआ ऐलान, IPL के तुरंत बाद होंगे मुकाबले

Dates of Team India's 5 Test matches, 3 ODIs and 3 T20 matches have been announced, matches will be held immediately after IPL

Team India: भारत में कभी क्रिकेट में ब्रेक नहीं लगती है. साल के 12 महीने भारतीय क्रिकेटर बिजी ही रहते है. मार्च में भारत में क्रिकेट सीजन ख़त्म होता है लेकिन उसके बाद ही तुरंत आईपीएल (IPL) शुरू हो जाता है और जब मई में आईपीएल का समापन होगा तब फिर से टीम इंडिया (Team India) को इस टीम के साथ सीरीज खेलनी है. जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल (IPL) के बाद भारतीय टीम को किसके खिलाफ और कब सीरीज खेलनी है.

जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी Team India

Team India के 5 टेस्ट मैच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के की तारीखों का हुआ ऐलान, IPL के तुरंत बाद होंगे मुकाबले 1

आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने है. ये टेस्ट सीरीज दो महीने तक चलेगी. इसका पहले टेस्ट मैच जून में शुरू होगा जबकि आखिरी टेस्ट मैच अगस्त के शुरुआती हप्ते में खेला जायेगा.

कब खेले जाने हैं मैच?

इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून के बीच हेडिंग्ले में खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जलए के बीच एजबेस्टन में खेला जायेगा, तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेला जायेगा, जबकि चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जायेगा और आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जायेगा.

Team India की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर

टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. क्योंकि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीसरी बार क्वालीफाई करने से चूक गयी है जिसके चलते फैंस में काफी रोष देखने को मिला है. इसलिए अब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को बहुत सीरियस ले रही है और उसकी तैयारियों में भी अभी से ही जुट गयी है. टीम इंडिया अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है तो उनके फाइनल में जाने के चांस बढ़ सकते है.

रोहित शर्मा संभाल सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ कमान

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिख सकते है. रोहित शर्मा ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में ऑप्ट आउट कर लिया था लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को जीत दिलाने के आबाद उनका इंग्लैंड का टिकट लगभग पक्का हो गया है. इसलिए इस बार फिर से वो भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिख सकते है.

बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया

वहीँ इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी. जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले जायेंगे. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

कब हैं वनडे सीरीज के मुकाबले

वनडे सीरीज का पहले मैच 17 अगस्त को ढाका में, दूसरा वनडे मैच भी 20 अगस्त को ढाका में जबकि आखिरी वनडे मैच 23 अगस्त को चटोग्राम में खेला जायेगा.

कब हैं टी20 सीरीज के मुकाबले?

वहीँ टी20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त को चटोग्राम में, जबकि दूसरा मैच 29 अगस्त को ढाका में खेला जायेगा और आखिरी मैच 31 अगस्त को ढाका में खेला जायेगा.

Also Read: India-Bangladesh ODI Series का हुआ ऐलान, ये 15 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा, Rohit कप्तान-Gil उपकप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!