David Millar
David Millar

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर (David Millar) को दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर माना जाता है। डेविड मिलर महज कुछ ओवरों में बल्लेबाजी के दौरान किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को तबाह करने में सक्षम हैं। इसी वजह से इन्हें थ्री-फॉर्मेट प्लेयर माना जाता है और मौजूदा समय में ये क्रिकेट की सुर्खियों में बने हुए हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर डेविड मिलर (David Millar) के द्वारा खेली गई एक ऐसी ही आक्रमक पारी का जिक्र किया जा रहा है जो इन्होंने साल 2016 में खेली थी। डेविड मिलर की इसी पारी की वजह से ही इन्हें दोबारा टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।

Advertisment
Advertisment

David Millar ने खेली आक्रमक पारी

6,6,6,6,6,6,6.... डेविड मिलर ने गेंदबाजों का बनाया भर्ता, खेल डाली 177 रन की तूफानी पारी 1

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइन-अप के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर (David Millar) ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं और इसी वजह से प्रथम श्रेणी में भी इनके नाम अच्छे रिकॉर्ड दर्ज हैं। डेविड मिलर ने साल 2016 में सनफॉइल सीरीज में लायंस बनाम नाइट्स मैच में अपनी बल्लेबाजी का तूफान लाया था। इस मैच में नाइट्स की टीम की तरफ से खेलते हुए लॉयन्स के खिलाफ 195 गेदों का सामना करते हुए 31 चौकों और 2 खतरनाक छक्कों की मदद से 177 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 90.76 का रहा था।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2016 में सनफॉइल सीरीज टूर्नामेंट में लायंस बनाम नाइट्स के मैच के हाल की तो यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा था। इस मैच में लॉयन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉयन्स की टीम ने 483 रन बनाए। अब मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी नाइट्स की टीम 572 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, अब नाइट्स की टीम के पास 89 रनों की बढ़त मौजूद थी। मैच की तीसरी पारी में लॉयन्स की टीम ने 9 विकेट खोकर 310 रन बनाए और मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

बेहद ही शानदार रहा है David Millar का करियर

अगर बात करें अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (David Millar) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी टीम के लिए खेले गए 63 मैचों की 99 पारियों में 36.32 की औसत से 3342 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारियां खेलीं है। इसके अलावा इन्होंने अन्य प्रारूप में भी बेहतरीन खेल दिखाया है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाफ 5-5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक-भुवनेश्वर की वापसी, रिंकू को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...