David Miller

David Miller: साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 2-1 से जीत अर्जित की है. आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत अर्जित करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को अपनी शृंखला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में खेलनी है. जिसकी शुरुआत 21 अक्टूबर से होने वाली है.

बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका (South Africa) को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके लिए बोर्ड ने टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है लेकिन आज हम आपको साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) के द्वारा टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें डेविड मिलर ने 280 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों पर 82 रन ठोककर अपनी टीम को मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisment
Advertisment

डेविड मिलर ने 280 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ठोके नाबाद 101 रन

David Miller

साल 2017 में बांग्लादेश (Bangladesh) के साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेविड मिलर (David Miller) ने 36 गेंदों पर 280 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में डेविड मिलर ने 16 गेंदों पर 82 रन केवल बाउंड्री से बना लिए थे. डेविड मिलर (David Miller) की इस पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे.

David Miller

 

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA VS BAN) के बीच हुए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेविड मिलर (David Miller) के 101 रनों की नाबाद पारी की मदद से साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवर में 141 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 83 रनों से जीत अर्जित की.

GT डेविड मिलर को कर सकती है रिटेन

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में डेविड मिलर (David Miller) गुजरात टाइटंस के लिए पिछले 3 सीजन से खेल रहे है. पिछले 3 सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए डेविड मिलर का प्रदर्शन शानदार रहा है. जिस कारण से इस तरह की रिपोर्ट्स सामने निकलकर आ रही है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) से पहले डेविड मिलर को रिटेन करने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े: नीतीश-मयंक-रिंकू की छुट्टी, तो सचिन-द्रविड़ के बेटे से साथ सहवाग के भांजे का डेब्यू, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!