David Miller : टी20 में कई खिलाड़ी जम कर बैलेंस रन बरसते हैं. सबसे तेज शतक लगाने का भी नाम कई खिलाड़ियों के नाम है. वहीं इस फॉर्मेट में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके नाम से ही लोग घबरा जाते हैं. इस खिलाड़ी ने एक मुकाबले में ऐसा प्रदर्शन किया कि इस खिलाड़ी की जम कर तारीफ हुई. इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए महज़ 35 गेंदों में ही शतक लगा दिए थे. कौन है वो खिलाड़ी आइए जानते हैं इस लेख में. साथ ही जानेंगे कि आखिर कब और कहा हुआ ये ऐतिहासिक मुकाबला.
मिलर ने खेली थी शानदार पारी
दरअसल ये मुकाबला साल 2017 में खेला गया था, साल 2017 में बांग्लादेश की टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन किया था. मिलर ने मात्र 35 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी. मिलर ने इस मुकाबले में महज 36 गेंदे खेली थी. इस दौरान मिलर ने 101 रन बनाए थे. इस दौरान मिलर का स्ट्राइक रेट 280.55 का था. मिलर ने इस दौरान 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. इस दौरान मिलर ने 53 मिनट मैदान में बिताए थे. इस पूरी पारी में मिलर नाबाद रहे थे. कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट तक नहीं कर पाया था.
कैसा था मैच का हाल
वहीं अगर मैच की बात करे तो इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गवा कर 224 रन बनाए थे. हाशिम अमला ने भी इस दौरान 85 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में नहीं चला था.
बांग्लादेश की बात करे तो बंगलादेश के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को झेल नहीं पाए थे. बांग्लादेश की टीम महज़ 141 रनों पर ही सिमट गई थी. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों को विकेट हासिल हुए थे. इस मुकाबले को अंत में दक्षिण अफ्रीका ने 83 रनों से अपने नाम किया था. और मिलर को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया था. साथ ही उनके इस पारी की खूब तारीफ भी हुई थी.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के संन्यास की खबर आई सामने, IPL 2025 में हो सकती हैं फैंस की आंखे नम