Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। यह हार भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार है। हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) को 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ सकता है।
चूंकि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने जा रही वनडे सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार उसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी डेविड मिलर संभाल सकते हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल उपकप्तान बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेल सकते हैं।
न्यूज़ीलैंड से वनडे सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली सीरीज साल 2026 जनवरी में खेलनी है। जनवरी 2026 में न्यूज़ीलैंड टीम को भारत दौरे पर आना है, जहां वह भारतीय टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने जा रही वनडे सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और उन्हें लीड करने की जिम्मेदारी डेविड मिलर के छोटे भाई कहे जाने वाले शुभमन गिल संभाल सकते हैं।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
मालूम हो कि बीसीसीआई ने हाल ही में शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया है और मौजूदा जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम को लीड करने की जिम्मेदारी गिल ही संभालते दिखाई देंगे। ऐसे में न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में भी कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं।
खबरों के अनुसार उस दौरान उपकप्तान का पद यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। बताते चलें कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान और यश दयाल।