David Warner: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को मात देकर अपना तीसरा आईपीएल ख़िताब जीता था.
इसी बीच सनराइज़र्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है. जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म है कि डेविड वॉर्नर एक बार फिर सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए खेलने के साथ- साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी प्रदान की जा सकती है.
डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर डाला हैदराबाद से जुड़ा हुआ पोस्ट

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर हैदराबाद के चार मिनार की फोटो शेयर की है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले एक बार फिर सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़ सकते है. जिस कारण से सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के फैंस सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर के होम रिटर्न होने की पोस्ट को साझा कर रहे है.
David Warner 🤝 Hyderabad
Can we see a return of David Warner to Sunrisers Hyderabad in IPL 2025? 👀#Cricket #DavidWarner #IPL2025 pic.twitter.com/IguWNNVwwC
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 27, 2024
अपनी कप्तानी में डेविड वॉर्नर को चैंपियन बना चूके है वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल क्रिकेट में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी कई वर्षों तक निभाई और उस दौरान साल 2016 के सीजन में डेविड वॉर्नर ने अपनी फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया.
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के आईपीएल (IPL) इतिहास का यह एकमात्र आईपीएल ख़िताब है जो फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के कप्तानी में जीता है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर एक बार फिर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ जुड़ सकते है.
आईपीएल क्रिकेट के दिग्गज माने जाते है डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अब तक खेले 184 मुकाबलो में डेविड वॉर्नर ने 40.52 की औसत और 139.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6565 रन बनाए है. डेविड वॉर्नर ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में 62 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारी खेली है.