David Warner: दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज अब महज़ कुछ ही दिनों में होने जा रहा है. इस बार का आईपीएल और भी रोमांचक होने की उम्मीद है. कई बड़े खिलाड़ियों की इस बार आईपीएल में वापसी हुई है. इसके साथ ही कई बड़े खिलाड़ी इस बार आईपीएल में नए टीम की जर्सी पहने हुए नजर आयेंगे.
वहीं अब आईपीएल के शोरो गुल के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. ये खबर है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जुड़ी हुई. ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर क्या सच में आईपीएल खेलने जा रहे हैं? आइए जानते हैं.
जल्द ही ज्वाइन करेंगे वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वो लीग मुकाबलों में खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में इस बार वो अनसोल्ड रहें जिसके बाद भारतीय फैंस का मन उदास हो गया. डेविड वॉर्नर और भारत का रिश्ता कितने गहरा है ये सभी को पता है. लेकिन उनके भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशी की खबर है. डेविड वॉर्नर को वो खेलते हुए देख सकते हैं लेकिन आईपीएल में नहीं बल्कि दी हंड्रेड में उन्हें देख सकते हैं.
कराची किंग के लिए भी खेलेंगे मुकाबला
जी हां, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर दी हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें ऐसा पहली बार होगा कि वॉर्नर इस लीग में खेलेंगे. इससे पहले वो दी हंड्रेड में सलेक्ट जरूर हुए थे लेकिन कोविड के कारण ये लीग कैंसिल हो गया था जिसके बाद वो अब इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं बता दें आईपीएल से अनसोल्ड होने बाद डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग में सलेक्ट हुए हैं. वॉर्नर पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें पीएसएल के बाद कुछ आराम करने के बाद ही डेविड वॉर्नर दी हंड्रेड में लंदन स्पिरिट को ज्वाइन करेंगे.
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद शुभमन गिल को मिली बड़ी खुशखबरी, BCCI देगी इतने करोड़ का इनाम