Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

BBL में 61 गेंदों में डेविड वॉर्नर ने जड़ा दमदार शतक, एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

BBL में 61 गेंदों में David Warner ने जड़ा दमदार शतक, एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

David Warner Hundred: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं और बिग बैश लीग में जमकर रनों की बारिश कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद वॉर्नर के बल्ले का कमाल जारी है और उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ धुआंधार नाबाद शतकीय पारी खेली है।

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सिडनी थंडर की तरफ से सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 65 गेंदों में 169.23 के स्ट्राइक रेट से 110 रनों की पारी नाबाद खेली, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे।

इंजरी से वापसी करते हुए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 61 गेंदों में बनाया शतक

BBL में 61 गेंदों में David Warner ने जड़ा दमदार शतक, एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

39 वर्षीय डेविड वॉर्नर (David Warner) सिडनी थंडर के लिए चोट के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे लेकिन फिट होकर वापस आते ही शतक जड़ दिया। वॉर्नर ने शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज दिखाया और इस दौरान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ भी एक जबरदस्त छक्का लगाया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। वॉर्नर ने सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया।

अर्धशतक पूरा करने के बाद, डेविड वॉर्नर (David Warner) कुछ धीमे पड़ गए लेकिन उन्होंने अपना विकेट नहीं फेंका और 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो वॉर्नर के बिग बैश लीग करियर का तीसरा शतक है। सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज वॉर्नर को आखिरी तक आउट नहीं कर पाए और वो नाबाद लौटे।

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शतक लगाकर ये रिकॉर्ड किए अपने नाम

बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ शतक लगाकर कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ और बेन मैकडरमॉट की बराबरी कर ली है। इन सभी ने तीन-तीन शतक लगाए हैं। इसके अलावा, वॉर्नर उन बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हो गए हैं, जिन्होंने BBL सीजन में एक से अधिक शतक लगाने का कारनामा किया है।

इसके अलावा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक स्थान की छलांग लगाई है और अब वो तीसरी पोजीशन पर आ गए हैं। वॉर्नर ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया है, जिनके नाम नौ शतक हैं। उनसे आगे अब क्रिस गेल और बाबर आजम ही हैं। गेल के नाम 22 और बाबर के नाम 11 शतक हैं।

टी20 इतिहास में सबसे अधिक शतक:

  • क्रिस गेल – 22
  • बाबर आजम – 11
  • डेविड वार्नर – 10*
  • विराट कोहली – 9
  • राइली रूसो – 9

BBL के मौजूदा सीजन में डेविड वॉर्नर का बल्ले से प्रचंड फॉर्म

डेविड वॉर्नर ने (David Warner) बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में कमाल की निरंतरता दिखाई है और ऐसा लग रहा है कि वो एक बार फिर से अपनी उसी लय को हासिल कर चुके हैं, जब वो अपने करियर के पीक पर थे। इस सीजन वॉर्नर ने बिग बैश लीग में 8 पारियों में 86.60 की औसत से 433 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक आए हैं। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 154.09 का है।

FAQs

डेविड वॉर्नर ने किस टीम के खिलाफ 61 गेंदों पर शतक बनाया?
सिडनी सिक्सर्स
BBL में डेविड वॉर्नर के नाम कितने शतक हैं?
3

यह भी पढ़ें: गंभीर के कहने पर अगरकर ने छीनी रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी, KKR के पूर्व स्टार का खुलासा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!