David Warner: आईपीएल (IPL) क्रिकेट में लंबे तक अपने बल्ले और कप्तानी से भारतीय समर्थकों का मनोरंजन करने के बावजूद आईपीएल ऑक्शन 2025 में डेविड वॉर्नर को कोई खरीददार नहीं मिला था. जिस कारण से डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं है और इस समय वॉर्नर (David Warner) PSL में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है.
इसी बीच डेविड वॉर्नर को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है. जिसके बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी के लिए आने वाले समय में बल्ले से रन बनाते हुए नजर आने वाले है. अगर आप भी इस खबर को विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
सिएटल ऑर्कास टीम में शामिल हुए डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर PSL के बाद अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट में भी इस बार क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. MLC के तीसरे एडिशन के लिए डेविड वॉर्नर को सिएटल ऑर्कास की टीम ने अपने टीम स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. जिसके बाद डेविड वॉर्नर पहली बार MLC में किसी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
David Warner, who is currently playing in the PSL, will be part of the MLC for the first time this year https://t.co/X9NYU7Pil9
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 19, 2025
सिएटल ऑर्कास में है दिल्ली कैपिटल्स का स्टेक
सिएटल ऑर्कास की बात करें इस फ्रेंचाइजी को खरीदने में दिल्ली कैपिटल्स के ओनर ग्रुप में से एक GMR ग्रुप का भी शेयर है. जिस कारण से सोशल मीडिया पर इस तरह की बात चल रही है कि आईपीएल 2024 के बाद एक बार वॉर्नर फिर दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
सिएटल ऑर्कास डेविड वॉर्नर को बना सकती है कप्तान
डेविड वॉर्नर (David Warner) की बात करें तो वॉर्नर इस समय फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने वाले सबसे अनुभवी खिलाड़ी में से एक है. ऐसे में अब जब सिएटल ऑर्कास ने वॉर्नर को अपने साथ जोड़ लिया है तो उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि फ्रेंचाइजी उन्हें ही अगले एडिशन के लिए टीम के कप्तान के तौर पर नियुक्त कर सकती है.
यह भी पढ़े: Indian Cricketer का अजीबों गरीब कारनामा 66 साल की उम्र रचाई शादी, 28 साल छोटी लड़की से किया विवाह