Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले डेविड वॉर्नर की IPL 2025 में एंट्री! इस फ्रेंचाइजी के लिए लगाएंगे चौके- छक्के

David Warner, who remained unsold in the auction, enters IPL 2025! He will hit fours and sixes for this franchise

David Warner: आईपीएल इतिहास के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर (David Warner) को इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीदार नहीं मिला था। आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान डेविड वार्नर अनसोल्ड रहे थे।

लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत चमकने वाली है, क्योंकि वह आईपीएल 2025 में एंट्री कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर डेविड वॉर्नर (David Warner) किस टीम में शामिल हो सकते हैं।

आईपीएल 2025 में हो सकती है David Warner की एंट्री

david warner ipl

बता दें कि डेविड वॉर्नर (David Warner) का आईपीएल सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा था, जिस वजह से 2025 ऑक्शन के दौरान उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला। लेकिन अब इसके बावजूद उनकी आईपीएल 2025 में एंट्री हो सकती है। वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि इस टीम के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श इंजर्ड हो गए हैं और इसके चलते टीम से बाहर हो सकते हैं।

इंजर्ड हुए मिशेल मार्श

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श इस समय बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और इस इंजरी के चलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी हिस्सा नहीं बन सके हैं। अब उनका आईपीएल 2025 के भी खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है। इस वजह से एलएसजी की फ्रेंचाइजी उनकी जगह डेविड वॉर्नर (David Warner) को अपने खेमें में शामिल कर सकती है।

डेविड वॉर्नर का आईपीएल करियर

38 वर्षीय डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल में अब तक 184 मैच खेले हैं और इन 184 मैचों की 184 पारियों में उन्होंने 40.52 की औसत और करीब 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 6565 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 62 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे बेस्ट पारी 126 रनों की खोली है। उनके आईपीएल करियर की सबसे ख़ास बात यह है कि वह तीन बार ऑरेंज कैप होल्डर रह चुके हैं।

आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी का स्क्वॉड

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के।

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्या रणजी क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी, अगरकर-गंभीर की मेहरबानी से निरंतर मिलता है टीम इंडिया में मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!