डेविड वॉर्नर की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 में हुई एंट्री, इस टीम का बनेंगे हिस्सा 1

डेविड वार्नर (David Warner): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज में से एक डेविड वार्नर (David Warner) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। जिसके चलते सभी क्रिकेट फैंस इस निर्णय से हैरान हैं। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा था कि, आईपीएल 2025 में भी वार्नर किसी टीम से खेल सकते हैं।

हालांकि, अब डेविड वार्नर अनसोल्ड हो चुकें हैं। जिसके चलते वार्नर को भी बड़ा झटका लगा है। वहीं, अब मेगा ऑक्शन समाप्त होते ही खबर आ रही है कि, डेविड वार्नर (David Warner) अब इस टीम में खेल सकते हैं और उन्हें यह टीम अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।

Advertisment
Advertisment

David Warner पर नहीं लगी बोली

डेविड वॉर्नर की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 में हुई एंट्री, इस टीम का बनेंगे हिस्सा 2

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेले थे। लेकिन वार्नर को दिल्ली ने अपनी टीम में रिटेन नहीं किया। जिसके चलते वार्नर ने अपना नाम मेगा ऑक्शन में दिया और उन्होंने 2 करोड़ अपना बेस प्राइज रखा।

मेगा ऑक्शन के पहले दिन वार्नर अनसोल्ड रहे थे। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि, वार्नर को ऑक्शन के दूसरे दिन कोई टीम खरीद सकती है। लेकिन दूसरे दिन भी ऑक्शन में उनके ऊपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाया और वार्नर अनसोल्ड रह गए।

इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं

बता दें कि, आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद भी डेविड वार्नर अब आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, वार्नर अब कमेंट्री टीम में नजर आ सकते हैं। क्योंकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वार्नर कमेंट्री कर रहे हैं। जिसके चलते वार्नर आईपीएल 2025 में भी कमेंट्री कर सकते हैं। वहीं, इसके अलावा आईपीएल 2025 में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो डेविड वार्नर को बतौर बल्लेबाज कोई टीम उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है वार्नर का आईपीएल करियर

बात करें अगर, डेविड वार्नर के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अबतक आईपीएल में 184 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 184 पारियों में ही 40 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं। जबकि आईपीएल में वार्नर के नाम 4 शतक और 62 अर्धशतक है।

Also Read: डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जायसवाल-राहुल करेंगे ओपनिंग, तो रोहित को इस नंबर पर मौका