IPL 2024 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के दरमियान खेला गया और इस मुकाबले में दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की है। दिल्ली की टीम इस मुकाबले में 35 ओवरों तक बहुत पीछे नजर आई थी लेकिन इसके बाद इन्होंने आखिरी में मैच को पूरी तरह से पलट दिया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी को देखकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने इस मैच में कई बड़ी गल्तियाँ की और उन्हीं गलतियों का खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा है।
ऋषभ पंत की इन गलतियों की वजह से मिली DC को शानदार जीत

शार्दूल को नहीं दिया गेंदबाजी का मौका
लखनऊ सुपर जाइंट्स के बेहतरीन तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। इन्होंने इस मैच के पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 2 बल्लेबाजों को आउट किया था। लेकिन इसके बावजूद भी आखिरी ओवरों में इन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया। शार्दूल ने इस मैच में महज 2 ओवर ही गेंदबाजी की है और कहा जा रहा है कि, अगर ये आखिरी में भी गेंदबाजी करते तो फिर अपने अनुभव से मैच के नतीजे को पलट सकते थे।
ऋषभ पंत ने गवाया गोल्डन चांस
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (DC vs LSG) मुकाबले में जब मैच आखिरी ओवर में आ गया तो लखनऊ को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी। आखिरी ओवर में जब मोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे तो इन्हें स्टम्पिंग करने का मौका लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के पास आया था। लेकिन इन्होंने इस मौके को गवां दिया। उस वक्त लखनऊ को जीत के लिए महज एक विकेट की ही दरकार थी और ऋषभ पंत ने न सिर्फ स्टम्पिंग करने का मौका छोड़ा बल्कि मैच जीतने का मौका भी छोड़ दिया।
बल्लेबाजों ने किया अपने प्रदर्शन से निराश
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (DC vs LSG) मुकाबले में लखनऊ की टीम के बल्लेबाजों ने तो शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन बाद में आने वाले बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। एक समय जो स्कोर 240 के करीब दिखाई दे रहा था लेकिन अंत में लचर बल्लेबाजी की वजह से टीम का यह स्कोर 209 रनों तक ही पहुँच पाया। इस मैच का अगर कोई सबसे बड़ा दोषी है तो वो लखनऊ सुपर जाइंट्स का मिडिल ऑर्डर है।
इसे भी पढ़ें – DC vs LSG मैच के बीच भारत का दूसरा बुमराह भी चोटिल, शमी वाली इंजरी हुई, जानें अगला मैच खेलगा या नहीं