KL Rahul: आईपीएल 2025 में आज इस समय दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के ससुर सुनील शेट्टी ने उनके कांतारा सेलिब्रेशन को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया है। तो आइए जानते हैं कि सुनील शेट्टी ने क्या कुछ बताया है।
कमेंट्री के दौरान सुनील शेट्टी ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि इस समय दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में डीसी और केकेआर के बीच मैच जारी है। इस मैच के दौरान कमेंट्री में पहुंचे सुनील शेट्टी से जब आकाश चोपड़ा ने उस सेलिब्रेशन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह उस एक्शन को देखकर दंग रह गए। लेकिन वह खुश थे और यह जरूरी भी था।
सुनील शेट्टी ने बताया कि दोनों ने वह फिल्म साथ में देखी थी और कांतारा केएल की फेवरेट फिल्म है। दोनों लोग इस स्पिरिचुअलिटी में विश्वास करते हैं और हर साल पूजा करते हैं। उन्होंने बताया कि स्पिरिट्स मार्क करते हैं कि ये मेरा इलाका है और केएल ने भी यही बताया है कि ये मेरी जगह है।
आगे:-
हमने साथ ने वो फिल्म देखी थी और वो उसकी फेवरेट फिल्म थी। हम स्प्रिचूलिटी में यकीन करते हैं और हर साल पूजा करते हैं। स्प्रिट्स मार्क करते हैं कि ये मेरी जगह है और केएल ने भी वही किया— Pappu Plumber (@tappumessi) April 29, 2025
बैंगलोर के हैं केएल राहुल
मालूम हो कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल का जन्म बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था और चिन्नास्वामी स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है। यही वजह है कि आरसीबी के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन्होंने सेलिब्रेट करते हुए बताया कि यह उनका होम ग्राउंड है और यहां उनका राज चलता है।
केएल ने खेली थी 93 रन की पारी
बता दें कि बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुकाबले में केएल राहुल ने 53 गेंद में 93 रन की एक दमदार पारी खेली थी और दो महत्वपूर्ण कैच भी लपके थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 6 विकटों से जीत दर्ज की थी। राहुल ने यह पारी 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली थी। बताते चलें कि राहुल ने अपनी उस पारी के दौरान 7 चौके और 6 छक्के जड़े थे। इस आईपीएल सीजन अब तक वह 9 मैचों में 364 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: लगभग Playoff की रेस से बाहर हो गई हैं ये 4 टीमें, अब इनके लिए आगे के मैच खेलने का कोई मतलब नहीं