DC vs KKR Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अजिंक्य रहाणे की की कप्तानी वाली केकेआर ने जीत लिया है।
केकेआर की यह इस सीजन की चौथी जीत है। कोलकाता ने इस मैच को 14 रनों से अपने नाम किया है। तो आइए डीसी बनाम केकेआर (DC vs KKR) के इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
केकेआर ने
बनाए 204 रन

आज के मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाईट राइडर्स ने काफी दमदार शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इस दौरान अंगकृष रघुवंशी ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे टॉप रन गेटर रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने 36 रन बनाए। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं कप्तान अक्षर पटेल और विप्राज निगम दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
14 रन से पीछे रह गई दिल्ली की टीम

205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम उस हिसाब की बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 190-9 रन ही बना सकी। इसके चलते इसे 14 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। डीसी के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। वहीं कप्तान ने 43 रन की पारी खेली। केकेआर की ओर से सुनील नरेन सबसे अधिक तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी दो सफलताएं अर्जित की।
अक्षर पटेल की गलती की वजह से हारी दिल्ली
मालूम हो कि अरुण जेटली स्टेडियम में अधिकतर मैचों में रन चेज करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अंत में वही हुआ उनकी टीम हार गई।
सुनील नरेन रहे जीत के हीरो
इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के हीरो सुनील नरेन रहे। सुनील ने बल्लेबाजी के दौरान 27 रन की एक महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट चटकाए। उन्होंने दिल्ली के तीन सबसे खतरनाक खिलाड़ियों का विकेट चटकाया। उन्होंने फॉफ डु प्लेसिस, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 75 लाख के खिलाड़ी ने पकड़ा IPL इतिहास का बेस्ट कैच, चीते की तरह हवा में मारी छलांग, KL Rahul भी हैरान