DC vs KKR Match Prediction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएँगी. लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में काफी अंतर देखने को मिल रहा है.
दिल्ली की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है जबकि कोलकता नाईट राइडर्स की टीम नंबर 7 पर है. तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली और कोलकता (DC vs KKR MATCH PREDICTION) के मैच को कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है.
DC vs KKR: पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. अरुण जेटली स्टेडियम की इस पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और यहाँ पर बड़े शॉट्स आसानी से लगते है. हालाँकि इस सीजन में गेंदबाजों के लिए भी मदद है जिसकी वजह से इस बार ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल रहे है.
हालाँकि ड्यू आने के बाद ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी हो जाती है. जबकि पहली पारी में गेंद थोड़ी रूककर आती है जिससे शॉट्स लगाने में मुश्किलात आती है. वहीँ शुरू में तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग देखने को मिलती है जिससे वो नयी गेंद पर काफी घातक साबित हो सकते है.
एवरेज स्कोर- 169.9
चेस करते हुए जीतने के चांस- 50 प्रतिशत
हाईएस्ट स्कोर- 266
लोवेस्ट स्कोर- 46
औसत रन प्रति विकेट- 27.58
RCB VS RR: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 40 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 25 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये काफी कम रहने वाली है जो कि लगभग 14 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी कम होने वाली है. जो कि लगभग 4 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल रही है.
तापमान- 40 डिग्री
हुमिडीटी- 25 परसेंट
मौसम- साफ़ रहेगा
बारिश- कोई आसार नहीं
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- स्पिन गेंदबाजों के लिए
हवा की रफ़्तार- 4 किमी/घंटा
RCB VS RR: टॉस प्रेडिक्शन
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान हो जाता है.
टॉस विनर- गेंदबाजी का फैसला
Head To Head Record
KKR DC
34 Matches 34
18 Won 15
15 Lost 18
1 NR 1
RCB vs RR : पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 45 – 50 रन (कोलकता के लिए)
50 – 55 रन (दिल्ली के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 100-105 (दिल्ली का स्कोर)
95-100 (कोलकता का स्कोर)
(10-16) ओवर = 140-145 (कोलकता का स्कोर)
145-150 (दिल्ली का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 170-180 (कोलकता पहले खेलेगी)
185-195 (दिल्ली पहले खेलेगी)
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड-
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
कोलकता नाईट राइडर्स का स्क्वॉड-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन।
RCB VS RR: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- केएल राहुल
30 Plus Runs- अजिंक्य रहाणे
30 Plus Runs- अभिषेक पोरेल
Below 30 Runs- रहमानुल्लाह गुरबाज
Below 30 Runs- करुण नायर
Below 30 Runs- अक्षर पटेल
RCB VS RR: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- अक्षर पटेल
2 या 2 Plus Wicket- वरुण चक्रवर्ती
2 या 2 Plus Wicket- हर्षित राणा
Below 2 Wicket- मिचेल स्टार्क
Below 2 Wicket- वैभव अरोड़ा
Below 2 Wicket- सुनील नरेन
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: दुष्मंता चमीरा
कोलकता नाईट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमान पॉवेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, चेतन साकरिया, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
DC vs KKR: इंजरी अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है.
कोलकता नाईट राइडर्स की टीम में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एनरिक नोर्त्जे अभी चोटिल चल रहे है.
बेंच पर बैठे खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, त्रिपुराना विजय, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
कोलकता नाईट राइडर्स के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डिकॉक, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, स्पेंसर जॉनसन।
DC vs KKR Match Prediction
वहीँ अगर मैच प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो दिल्ली की टीम काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है जिसके चलते वो पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर है. जबकि कोलकता नाईट राइडर्स की टीम के लिए ये सीजन अभी तक भुलाने लायक रहा है. उनकी टीम तो अच्छी है लेकिन वो सही बल्लेबाजी क्रम नहीं ढून्ढ पा रहे है जिसके चलते उनको लगातार मैच हारना पड़ रहा है.
दिल्ली की मैच को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मैच में फॉर्म को देखें तो दिल्ली के जीतने के चांस ज्यादा है. कोलकता की स्पिन जोड़ी दिल्ली के बल्लेबाजों को अगर पवेलियन भेज देती है तो फिर कोलकता का इस मैच में कुछ चांस बन सकता है वरना इस मैच के बाद कोलकता के लिए भी प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो सकते है. क्योंकि कोलकता की बल्लेबाजी अभी संघर्ष कर रही और फिनिशर्स को आखिरी कुछ ओवरों के लिए रोककर रखा जा रहा है जिससे मन मुताबिक नतीजे नहीं निकल रहे है.
मैच विनर- दिल्ली कैपिटल्स
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.