Posted inक्रिकेट न्यूज़

DC vs LSG: 1 विकेट से लखनऊ को हराकर दिल्ली ने रचा इतिहास, मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

DC vs LSG: Delhi created history by defeating Lucknow by 1 wicket, 11 historical records were made in the match

DC vs LSG: आईपीएल इतिहास में एक से एक मैच हुए हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुआ मैच अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में के एक रहा है। चूंकि इस मैच को दिल्ली ने लास्ट ओवर में एक विकेट रहते अपने नाम किया है। दिल्ली के जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे हैं, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रन बनाए हैं। इस दमदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

इस मैच के दौरान एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने, जिसके बारे में आप निचे जानेंगे। लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। इसे चेस करने उतरी दिल्ली की टीम ने अपने शुरुआती विकेट काफी जल्दी खो दिए। मगर उसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बैटिंग की और 19.3 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली की टीम ने इस चेस के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले।

DC vs LSG मैच में बने ये खास रिकॉर्ड

DC vs LSG ipl 2025

1. 210 रनों का रन चेस दिल्ली कैपिटल्स द्वारा अब तक का सबसे सफल रन चेस है।

2. लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुरुआती तीन मैच जीते थे। लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम तीनों अपने नाम कर लिए हैं।

3. यह पांचवीं बार है जब किसी टीम में एक विकेट से मैच जीता है।

4. मिशेल मार्श ने जड़ी अपनी चौथी आईपीएल हॉफ सेंचुरी, बनाए 36 गेंदों में 72 रन।

5. 5 मैचों में तीसरी बार कुलदीप यादव का शिकार बने ऋषभ पंत।

6. निकोलस पूरन ने जड़ा अपने आईपीएल करियर 10वां अर्धशतक, 30 गेंदों में खेली 75 रनों की पारी।

7. मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में दूसरी बार निकोलस पूरन को सिर्फ़ चार गेंदों में आउट कर दिया।

8. निकोलस पूरन को टी20 की 6 पारियों में से 4 बार आउट कर चुके हैं मिचेल स्टार्क।

9. मिचेल स्टार्क ने पुरे किए 50 आईपीएल विकेट।

10. 5वीं बार डक पर आउट हुए ऋषभ पंत।

11. रवि बिश्नोई ने 7 पारियों में पहली बार किया फाफ डु प्लेसिस को ऑउट।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: शानदार जीत के बावजूद बढ़ी DC की मुसीबत, सिर्फ इन 3 टीमों का प्लेऑफ टिकट कंफर्

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!