आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम,में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी।
बेंगलुरु 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में इस वक्त तीसरे और दिल्ली 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में यहां हम फैंटेसी लवर्स को Dream 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही ये बताने जा रहे हैं कि कौन 11 खिलाड़ी आपको 4 करोड़ रुपये जीता सकते हैं।
DC vs RCB Match Preview
आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें इस सीज़न में शीर्ष फॉर्म में हैं और प्लेऑफ़ की दौड़ में मजबूती से शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में से छह जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उनका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा रहा है, क्योंकि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में लक्ष्य का आसानी से पीछा किया था, जिसमें केएल राहुल ने 57 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाला था।
दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नौ मैचों में छह जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कड़े मुकाबले में 11 रन से जीत हासिल करने के बाद दिल्ली आए हैं। विराट कोहली ने 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर बढ़त दिलाई और जोश हेजलवुड के चार विकेटों ने मैच को आरसीबी की पहुंच से बाहर कर दिया। टीम इस विजयी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेगी।
DC vs RCB Head-to-Head Record
दिल्ली कैपिटल्स – 11 जीते
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू- 20 जीते
DC vs RCB Playing 11s
Delhi Capitals Playing 11
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल(कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
Royal Challengers Bengaluru Playing 11
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
DC vs RCB Dream11 Team
विकेटकीपर – केएल राहुल (उपकप्तान), फिलिप साल्ट
बल्लेबाज – विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज – मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Ravindra Jadeja हो सकते बाहर, ये तगड़ा ऑलराउंडर करेगा जड्डू को रिप्लेस