DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) की टीम के बीच अहम मुकाबला कल खेला जाना है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का ये मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड में होगा. इस मुकाबले में कई रोमांच की उम्मीद की जा रही है. वहीं इस मुकाबले में बहुत कुछ पिच पर भी निर्भर करने वाला है. पिच ही इस मुकाबले में डिसाइड करेगी की आखिर मुकाबला किस और जाएगा. वहीं दोनों टीमों के बीच मुकाबले कई बार हुए हैं, इन मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी है आइए इस लेख में जानते हैं सबकुछ.
कैसी होगी पिच
दिल्ली और राजस्थान के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. बल्लेबाजों के लिए ये पिच काफी शानदार मानी जाती है. ग्राउंड छोटा होने के कारण यहां खूब चौके और छक्के लगते हैं. हालांकि स्पिनर्स को इस पिच पर थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलती है लेकिन तेज गेंदबाज इस पिच से मदद की उम्मीद नहीं करते. इस पिच पर बल्लेबाज ही किंग माने जाते हैं, ऐसे में ये मुकाबला काफी हाई स्कोरिंग हो सकता है.
कैसे हैं पिच के आंकड़े
वहीं अगर पिच के आंकड़ों पर नजर डाले तो अरुण जेटली स्टेडियम जो कि पहले फिरोज शाह कोटला के नाम से जाना जाता था. यहां कुल 90 आईपीएल मुकाबले हुए हैं. इन 90 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मुकाबले जीते हैं तो वहीं 46 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.
कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़े
अगर हम दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों को देखें तो इसमें राजस्थान का पलड़ा भारी दिख रहा है. दोनों टीमें आईपीएल में कुल 29 बार भिड़ी हैं, जिसमें से 14 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत हासिल हुई तो वहीं 15 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि घरेलू मैदान का फायदा दिल्ली की टीम उठा पाती है या नहीं. या फिर एक बार राजस्थान ये मुकाबला जीत अपने आंकड़ों में एक और जीत बढ़ाएगी.