DC vs RR: आईपीएल 2025 का पहला मैच 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएँगी. लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में जमीन आसमान का अंतर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 8वें नंबर पर है. इस आर्टिकल में हम दिल्ली और पंजाब के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे.
DC vs RR: पिच रिपोर्ट
दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. दिल्ली के इस पिच की बात करें, तो पिछले कुछ समय से यहाँ की पिच काफी बैटिंग फ्रेंडली हो गयी है और गेंदबाजों के लिए कोई भी मदद नहीं है. लेकिन इस सीजन हुए पहले मैच में गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद थी जहाँ पर शुरुआत में स्विंग गेंदबाजों को मदद मिली थी और बाद में स्पिनर्स को भी मदद मिल रही थी.
स्पिन गेंदबाजों की गेंदों को टर्न भी मिल रहा था और अतिरिक्त बाउंस भी मिल रहा था जिसके चलते उन्होंने उस मैच में अपना दबदबा बनाया था और अधिकतर विकेट्स लिए थे. दिल्ली का मैदान काफी छोटा है और यहाँ पर बाउंड्री लगाना काफी आसान है. इस मैच में भी पिच को देखते हुए काफी रन बनते हुए देखे जा सकते है.
DC vs RR: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर इस मैच के मौसम की बात की जाए तो यहाँ पर सुबह का तापमान लगभग 39 डिग्री रहने वाला है जबकि शाम के समय ये 26 डिग्री तक गिर सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये कम ही रहने वाली है जो कि लगभग 30 से 45 परसेंट रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी कम होने वाली है.
इस मैच के समय हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है. जिसकी वजह से इस मैच में ड्यू आने की सम्भावना है, क्योंकि दिन और शाम के समय तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही और हवा की रफ़्तार भी कम है इसलिए ड्यू पड़ने के चांस काफी ज्यादा है. जिसके चलते टोटल डिफेंड करते हुए थोड़ी मुश्किलात का सामना करना पड़ सकता है.
DC vs RR: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच की बात की जाए, तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी
फाफ डुप्लेसिस की हो सकती हैं टीम में वापसी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 काफी अच्छा जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में हार का सामना जरूर करना पड़ा है लेकिन उनके लिए कोई मुसीबत वाली बात नहीं है. क्योंकि वो अपने 5 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स पिछले मुकाबला भी जीत सकती थी लेकिन कुछ अहम मौकों पर दिल्ली के बल्लेबाजों ने थोड़ा जोखिम उठाया जिसके चलते उनकी टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में फाफ डुप्लेसिस की टीम में वापसी हो सकती है.
डुप्लेसिस पिछले मैच में पूरी तरह से फिट नहीं थे जिसके चलते वो मैच नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह पर करुण नायर को मौका दिया गया था और वो उस मौके पर खरे उतरे थे लेकिन इस मैच में अब उनकी वापसी हो सकती है और उनकी जगह पर टीम से ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र मैगर्क को ड्रॉप किया जा सकता है. उन्होंने इस सीजन कुछ भी नहीं किया है और लगातार मिल रहे मौकों को बर्बाद किया है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा
राजस्थान की हुई ख़राब शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत इस सीजन अच्छी नहीं रही है और वो अपने शुरुआती 6 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीत पायी है और आंठवे नंबर पर है. राजस्थान की टीम को पिछले मैच में भी अपने घर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी.
बल्लेबाजी आर्डर में हो सकता हैं बदलाव
हालाँकि उनकी टीम इस मैच में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी क्योंकि यही उनकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन है और इसी के साथ उनको मैच जीतने की कोशिश करनी होगी. हालाँकि उनको प्लेइंग इलेवन में नहीं बल्कि बल्लेबाजी की पोजीशन में चेंज जरूर करना चाहिए और नितीश राणा को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना चाहिए. उनको चेन्नई के खिलाफ नंबर तीन में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने वहां पर मैच चेन्नई के हाथ से छीन लिया था. अगर उनको वापसी करनी है तो बैटिंग आर्डर को चेंज करना होगा.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय
DC vs RR: मैच प्रेडिक्शन-
वहीँ अगर इस मैच के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की हालिया फॉर्म को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के जीतने के चांस है. क्योंकि दिल्ली की टीम काफी संतुलित दिख रही है जबकि राजस्थान की टीम हाफ वे स्टेज में आकर भी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन खोज रही है और उसमें भी उनके कई प्लेयर अभी फोम में नहीं है, इसलिए दिल्ली के जीतने के चांस अधिक है.
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में दिल्ली की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.